कुशीनगर: रेलवे द्वारा बनाए गए अंडर पास में हुई बारिश के बाद, जलजमाव के चलते फंसा स्कूली छात्रों से भरा वाहन
कुशीनगर। रामकोला क्षेत्र के एक निजी स्कूल की बच्चों से भरी टाटा मैजिक रेलवे द्ववारा
बनाये गए अंडर पास मार्ग से निकलने के दौरान जलजमाव में आधी डूब गई।
मिली जानकारी के अनुसार रामकोला ग्राम सभा परोरहां रेलवे द्वारा बनाए गए
अंडर पास मार्ग जो पहले ही बारिश में जलजमाव से भरा पड़ा है।
उसी मार्ग से परोरहां सपहां व बहुत से गांवों को जाने का मार्ग भी वहीं है।
एक निजी स्कूल के टाटा मैजिक जो बच्चोे से भरा हुआ था उसे निकालने की कोशिश की लेकिन
जलजमाव में बीचोबीच में जाकर बन्द हो गया।
वहां रह रहे ग्रामीण किसी ने पुलिस को फोन कर दिया।
फौरन मौके पर पुलिस पहुंची व पुलिस ग्रामीणो की मदद से
फँसे बच्चों को निकालने के बाद मनबढ़ ड्राइवर और
वाहन को किया पुलिस के हवाले कर दिया।
यह भी पढ़ें: BJP-RSS ने मुस्लिमों के खिलाफ नफरत को बढ़ाया, यह रुकने वाला नहीं: ओवैसी