EVM की जगह बैलेट पेपर पर हों चुनाव, संसद परिसर में विपक्षी सांसदों ने किया प्रदर्शन

0
नई दिल्ली। ईवीएम को लेकर विभिन्न राजनैतिक पार्टियां काफी समय से सवाल खड़े कर रही हैं।
विपक्षी पार्टियां ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग कर रही हैं।

EVM की जगह बैलेट पेपर

सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने भी संसद भवन परिसर में ईवीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
टीएमसी सांसद संसद भवन परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के नजदीक इकट्ठा हुए। इस दौरान टीएमसी सांसदों के हाथ में प्लेकार्ड थे,
जिन पर ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से चुनाव कराने संबंधी बातें लिखी थीं।
बता दें कि बीते दिनों आम चुनावों के दौरान भी ईवीएम को लेकर खूब बातें हुई थी।
रविवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ईवीएम को लेकर सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाया कि
 ‘हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव केन्द्र में सत्तारुढ़ भाजपा के पक्ष में आया एकतरफा चुनाव परिणाम अप्रत्याशित और जन अपेक्षा के विपरीत है।’
मायावती ने कहा कि ‘यह बिना सुनियोजित गड़बड़ी और धांधली के संभव नहीं है।’ मायावती ने मांग की कि
हालात को देखते हुए ईवीएम के बदले दुनिया के अन्य देशों की तरह ही मतपत्रों से चुनाव कराए जाएं। एक कार्यक्रम के दौरान मायावती ने कहा कि
देश के लगभग सभी प्रमुख विपक्षी दल ईवीएम की बजाए बैलेट पेपर से चुनाव कराने पर एकमत हैं, लेकिन
भाजपा और चुनाव आयोग इसके खिलाफ हैं, जिससे देश में बेचैनी है।
View image on Twitter
ANI
✔@ANI
Delhi: All India Trinamool Congress (TMC) MPs stage protest in front of Mahatma Gandhi statue at the #Parliament with placards that read ‘No EVM, We want paper ballot’.
436
10:40 AM – Jun 24, 2019
342 people are talking about this
Twitter Ads info and privacy
वहीं द इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के अनुसार, एक आरटीआई रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि
एक हालिया जांच में पता चला है कि ईवीएम (इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन) के महत्वपूर्ण अंग माने जाने वाले बैलेट यूनिट और
डिटैचेबल मेमोरी मॉड्यूल मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में गायब मिले हैं।
हालांकि आरटीआई में इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि
जिन ईवीएम में धांधली पायी गई है, उनका पिछले आम चुनावों में इस्तेमलाल हुआ है या नहीं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More