देवरिया: पंखे में उतरा करंट, युवक की हुई मौत

0
लार/देवरिया। पंखे लगाते समय एक युवक करंट की चपेट में आ गया ।परिजन आनन फानन में उसे अस्पताल लेकर गए। जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नगर के बाईपास मार्ग निवासी दिलशाद आलम 40 पुत्र महबूब आलम बिजली बोर्ड में पंखे का प्लग लगा रहा था।

युवक की

तभी करंट की चपेट में आ गया । करंट के झटके से दिलशाद पास में रखे आलमारी पर जा गिरा जिससे उसके सिर पर गम्भीर चोट लग गई ।
परिजन आनन फानन में उसे स्वस्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई सिद्दकी आलम लारी की कल बारात जाने वाली थी ।
बारात जाने से एक दिन पहले दिलशाद की मौत ने परिजनों को सदमे में ला दिया ।परिजन दिलशाद की मौत से बदहवास हो गए ।मृतक दिलशाद 6 भाई थे ।
डेढ़ वर्ष पूर्व दिलशाद के एक भाई की मौत थाना क्षेत्र के ही उकीना गांव के समीप मार्ग दुर्घटना में हो गई थी।
परिजन अभी उस सदमे से उबरने की कोशिश कर रहे थे कि दिलशाद की मौत ने परिवार पर विपत्ति का पहाड़ खड़ा कर दिया।
दिलशाद की बीबी नाजिया अपने शौहर के जाने के गम में बार बार बेहोश हो जा रही है।
वही मृतक की एक वर्षीय बेटी माहिरा दरवाजे पर जुटी भीड़ में अपने पिता को ढूढ रही है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More