बिहार: गुठनी पुलिस ने फिर पकड़ी 22लाख की अवैध शराब, लार पुलिस की मिलीभगत का संदेह

0
लार/देवरिया। शनिवार की भोर साढ़े चार बजे भागलपुर पर वाहन चेकिंग के दोरान मईल पुलिस ने
पकड़ी शराब उसी दिन शाम 8:45 मिनट रामजानकी मार्ग के रास्ते बिहार गुठनी पुलिस श्रीकरपुर चेकपोस्ट पर शराब की ट्रक पकड़ने में कमायाबी पायी।

अवैध शराब

गुठनी पुलिस की यह कोई पहली कामयाबी नहीं है। इसके पूर्व भी गुठनी पुलिस ने मेहरौना पुल के नीचे
स्थित सिरकलपुर चेक पोस्ट पर जून माह में दर्जनों बार शराब पकड़ कर यह साबित कर दिया है कि वे सजग हैं और लार पुलिस सुस्त है।
आपको बताते चले यह शराब हरियाणा से यूपी के रास्ते बिहार ले जायी जा रही थी।
बिहार पुलिस ने ट्रक चालक और सह चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
शनिवार की शाम श्रीकरपुर चेकपोस्ट पर थानाध्यक्ष अपने सहयोगियों के साथ बाहन जांच कर रहे थे उसी दौरान मुखबिर ने बताया कि
यूपी मैहरौना के रास्ते एक गाड़ी आ रही है जिसमें शराब है और वाहन रोक कर जांच करने लगे उसी दौरान गाड़ी सं DL-1M 4806 को रोककर चेक किया गया तो
गाड़ी के आ अंदर चने की भूसी के बोरे के नीचे छिपा कर रखी 275 पेटी हरियाणा निर्मित शराब पकड़ी।
शराब की अनुमानित लागत 18 लाख रूपये आंकी गयी है।
गिरफ्तार चालक तथा उपचालक हरियाणा के रोहतक जिला के निवासी है जिनमे सांपला थाना क्षेत्र के चुल्याना गांव निवासी जगबीर का पुत्र मंजीत तथा
रोहतक थाना क्षेत्र के खरावन गांव निवासी रणधीर का पुत्र मनोज है। इनलोंगो के अनुसार ये लोग गाड़ी चलाकर सीवान ले जा रहे थे।
इनको नही मालूम कि इसमें शराब है। गाड़ी हरियाणा के सांपला थाना क्षेत्र से आ रही थी।
थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया गिरफ्तार दोनों चालको के खिलाफ बरामद शराब के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

देवरिया: पंखे में उतरा करंट, युवक की हुई मौत

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More