बेरोजगारों की बढ़ती भीड़ के चलते एचएसएससी की वेबसाइट की सुबह डिस्क हुई फुल, शाम को धीमी रही गति

0
चंडीगढ़। प्रदेश में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से निकाली गई भर्तियों में ज्यादा फॉर्म अपलोड होने से अब उसकी वेबसाइट पर असर पड़ने लगा है।

एचएसएससी की वेबसाइट

कमीशन को इस समय रात को मेंटीनेंस तक करना पड़ा रहा है, लेकिन इसके बावजूद आवेदन फार्मों की संख्या ज्यादा होने पर वेबसाइट की डिस्क तक फुल हो चुकी है।
ऐसे में साइबर कैफे पर बेरोजगारों की भीड़ लग रही है। क्योंकि वेबसाइट धीमे होने से एक-एक फॉर्म भरने में दो से ढाई घंटे का वक्त लग रहा है। जिसकी वजह से साइबर कैफे संचालक भी आवेदन फॉर्म भरने वाले भी अब इनसे किनारा करने लगे हैं।
ऐसे में बेरोजगार परेशान हैं। खास बात यह है कि बुधवार पुलिस भर्ती आवेदन करने का आखिरी दिन है। इसलिए मंगलवार को काफी संख्या में फॉर्म भरने के लिए
युवाओं की साइबर कैफे सेंटरों पर भीड़ रही। युवकों को वेबसाइट पर काम न होने के कारण साइबर कैफे सेंटरों पर धक्के खाने पड़ रहे हैं।
“भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले पुलिस भर्ती में आखिरी समय में ज्यादा आवेदन कर रहे हैं। अन्य भर्तियों के आवेदन भी भरे जा रहे हैं। ऐसे में कई बार वेबसाइट पर प्रेशर आ जाता है। इस कारण यह दिक्कत हो रही है।”-भारत भूषण भारती, चेयरमैन, हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन।
प्रदेश में इस वक्त नहरी पटवारी, रेवन्यू पटवारी, ग्राम सचिव, पुलिस, क्लर्क और जूनियर इंजीनियर की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हुए हैं। जूनियर इंजीनियर को छोड़कर बाकी पदों पर ग्रेजुएट आवेदन करने के लिए पात्र हैं। ऐसे में जो बेरोजगार ग्रेजुएट है, वह सभी भर्तियों के लिए किस्मत आजमाने के लिए आवेदन कर रहा है। ऐसे में लाखों आवेदन वेबसाइट पर अपलोड हो चुके हैं।
वेबसाइट पर इतने दस्तावेज अपलोड हो चुके हैं कि कमीशन को रविवार की रात का समय मेंटीनेंस का लेना पड़ा। रात को 11 बजकर 43 मिनट पर मेंटीनेंस का मैसेज वेबसाइट पर डाला गया। वेबसाइट सोमवार सुबह 5 बजे शुरू हुई। सोमवार को वेबसाइट स्लो रही, जबकि मंगलवार को सुबह साढ़े सात बजे आवेदन करने पर डिस्क फुल होने का एरर आ गया। दोपहर 12 बजे तक वेबसाइट चालू हुई लेकिन गति धीमी रही।
प्रदेश में कुछ समय पहले तक निकाली गई 56 हजार भर्तियों के लिए करीब डेढ़ करोड़ आवेदन जमा हुए थे। आवेदन करने वाले करीब 80 लाख युवा थे, जो अलग-अलग भर्तियों के लिए एक से तीन तक आवेदन किया। हरियाणा में भाजपा सरकार बनने के बाद करीब 75 हजार भर्तियां निकल चुकी है, जिनमें करीब 60 हजार पद पर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। फिलहाल 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More