देवरिया: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो की मौत
बरहज। सलेमपुर में दो अलग अलग जगहों पर आकाशीय बिजली के गिरने से दो लोगो की मौत हो गयी। घटना मझौली नगर पंचायत और बरहज थाना क्षेत्र के सिसई गुलाब राय गांव की है।
बताया जाता है कि बरहज थाना क्षेत्र के सिसई गुलाब राय निवासी अखिलेश कुशवाहा(17) पुत्र दिनेश कुशवाहा आज सुबह शुरू हुई बारिश में छत पर भीग रहा था इसी दौरान गरजी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गया,जिसके बाद परिजन उसे लेकर बरहज इलाज के जा रहे थे लेकिन रास्ते मे ही उसकी मृत्यु हो गयी। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अखिलेश अपने 2 भाइयों और 3 बहनों में छोटा था,परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नही है।
जबकि दूसरी घटना मझौली राज के किला चौराहे पर हुई ,जंहा सब्जी का दुकान लगाने वाले युवक शुभम(20) पुत्र राजेश प्रसाद बारिश के दौरान छत पर जमा हुई पानी को निकालने के लिए पाइप को साफ़ कर रहा था,इसी दौरान वो आकाशीय बिजली के संपर्क में आ गया और गम्भीर रूप से झुलस गया,जिसके बाद परिजन उसे लेकर हॉस्पिटल गए,जंहा डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। शुभम की मृत्यु के बाद परिजनों में मातम पसर गया।