विरक्षारोपण कार्यक्रम के तहत, उप कृषि निदेशक की अध्यक्षता में बैठक हुई सम्पन्न

0
देवरिया/भागलपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के धर्मेर महलिया में वृक्षा रोपण एवं मृदा नमूना एकत्रीकरण ब्लाक भागलपुर ग्राम धर्मेर में श्री शशि भूषण तिवारी सहयोगी कृषक के दरवाजे पर आज बैठक की गई।
जिसमें वृक्षा रोपण कार्यक्रम के महत्व पर बी टी एम सन्तोष कुमार सिंह ने विधिवत चर्चा करते हुए बताया ‘कि पिछले कई वर्षों से मौसम में अप्रत्याशित परिवर्तन हो रहा है जिसका एक मात्र कारण वृक्षों की कटान है।
विरक्षारोपण कार्यक्रम
आज हमारी धरती पर वृक्षों की कमी हो गई है। अतः समस्त किसान बन्धुओ से आग्रह है। कि अपने खेतों में अधिक से अधिक वृक्ष लगावें और
अपने परिवेष वातावरण को सुरक्षित करें के क्रम में धर्मेर में 1240 जमुआ में 500 व इसारु में 500 पौध का रोपण की व्यवस्था की गई ‘और
किसानों द्वारा गड्ढे की खुदाई का कार्य कराया गया! और साथ साथ मृदा नमूना का संग्रह का कार्य की व्यवस्था की गई ताकि किसान की कम लागत में अच्छे फसल का उत्पादन हो।
इसी क्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभ से वंचित कृषक बन्धुओ को बताया गया कि
आप आधार ,पासबुक,मोबाइलनम्बर,खतौनी के साथ घोषणा पत्र संलग्न कर राजकीय बीज गोदाम पर जमा करें या
क्षेत्रीय कर्मचारी को रिसीव करावें कार्यक्रम में शीला तिवारी अजय मिठाई शशिभूषण शिवशंकर जयप्रकाश सहित
सैकड़ों किसान क्रमशः आए और योजनाओं को समझते हुए कार्यक्रम को सम्पन्न हुआ।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More