ईमेल के जरिये एयर इंडिया की फ्लाइट में मिली बम की धमकी

0
मुंबई। एयर इंडिया का एक विमान गुरुवार को मुंबई से नेवार्क जा रहा था तभी पायलट को एयरलाइन ने मैसेज कर जानकारी दी कि विमान में बम धमाके की धमकी मिली है।
पायलट को जब ये जानकारी मिली तब विमान आयरलैंड के ऊपर से गुजर रहा था।
एयर इंडिया का बोइंग 777 विमान उस समय 327 यात्रियों को लेकर नेवार्क जा रहा था. पायलटों को बताया गया कि एक अज्ञात ने ईमेल के जरिए धमकी दी है।
अज्ञात ने खुद को ऐंटी-इजरायल आतंकी संगठन का सदस्य बताया है. ब्रिटिश रॉयल एयर फोर्स ने विमान को एस्कॉर्ट कर सुरक्षित लैंड कराया।
मुंबई से नेवार्क जाने वाले एयर इंडिया के इस विमान को बम होने की सूचना के बाद लंदन के स्टैन्स्टेड हवाईअड्डे पर उतारा गया।
खबर लगते ही तमाम एजेंसियों को ये जानकारी दी गई. ब्रिटिश रॉयल एयर फोर्स ने तुरंत अपने दो सुपरसॉनिक लड़ाकू विमानों को भेजा, जिससे 9/11 जैसे किसी भी हमले को टाला जा सके।
लड़ाकू विमान को जल्द से जल्द संदिग्ध विमान के पास पहुंचना था, ऐसे में ताइफून्स फाइटर जेट ने साउंड बैरियर को तोड़ते हुए टॉप रफ्तार पकड़ी।
लड़ाकू विमान ने सफलतापूर्वक एयर इंडिया के प्लेन को एस्कॉर्ट कर लिया और लंदन स्टैंस्टेड एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया. फाइटर जेट की आवाज से स्थानीय लोग चौंक गए और सोशल मीडिया पर इसकी जमकर चर्चा हुई।
लंदन स्टैन्स्टेड हवाईअड्डे के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अनुसार, एक एयर इंडिया बोइंग 777 विमान को हवाईअड्डे के लिए डाइवर्ट किया गया, जिसे एसेक्स पुलिस के साथ सुरक्षित रूप से उतर गया. एयरपोर्ट ने एक ट्वीट में कहा, “विमान को सामान्य हवाई अड्डे के संचालन से दूर एक अलग स्टैंड पर खड़ा किया गया है. हमारा रनवे अब फिर से खुल गया है और पूरी तरह से चालू है.”
एयर लाइंस के अनुसार, मुंबई से नेवार्क जाने वाली फ्लाइट एआई 191 को सुरक्षा अलर्ट की रिपोर्ट के बाद, सुबह लगभग 9.50 बजे (स्थानीय समयानुसार) स्टैन्स्टेड हवाईअड्डे के लिए डाइवर्ट किया गया।
एयर इंडिया के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने कहा, “विमान हवाईअड्डे पर है. सभी 327 यात्रियों को खाने की सामग्री दी गई है. सभी यात्री एयरपोर्ट परिसर में हैं।”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More