मुंबई। एनडीए की सहयोगी शिवसेना ने भी अब ईवीएम पर सवाल उठाए हैं। पार्टी का कहना है कि यह कैसे हो जाता है कि मतदान मशीनें दो-दो घंटे खराब हो रहती हैं,
वोटर कतार में लगे रहते हैं और चुनाव आयोग कह देता है कि इस तरह की शिकायतें नहीं मिली हैं।
राज्यसभा में गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान संजय राउत ने कड़े तेवर के साथ ईवीएम पर अपनी बात रखी। ईवीएम के बारे में सूचना प्राैद्याेगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद के जवाब पर राउत ने याद दिलाया कि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा था कि खुद का सामर्थ्य न होने पर ईवीएम पर सवाल उठाए जाते हैं। फिर भी मेरा प्रश्न है कि मतदान के सभी चरणों में लंबी-लंबी कतारें लगी होती हैं और मशीन अचानक बंद हो जाती हैं।
उन्होंने आगे कहा कि नई मशीन आने में दो-दो घंटे लग जाते हैं। चुनाव आयोग कह देता है कि इस तरह की कोई शिकायत ही नहीं मिली है।
इस पर सरकार की ओर से रविशंकर प्रसाद ने सफाई दी कि चुनाव आयोग ने यह कहा है कि ईवीएम में कोई मैनुफैक्चरिंग डिफेक्ट नहीं है, आप जो सवाल उठा रहे हैं, वह मशीनों के ऑपेरशन से जुड़ा है।
तमिल अभिनेता मंसूर अली खां ने बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर कर दावा किया कि
इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है और वह इसे साबित करने की अनुमति चाहते हैं।खां ने इस याचिका में कहा है कि
उन्हें विशेषज्ञों की मदद से निर्वाचन आयोग के समक्ष यह साबित करने का अवसर प्रदान किया जाये कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है और वह इससे अछूती नहीं है।