कुशीनगर: खड्डा में सांसद, विधायक व जिलाधिकारी द्वारा सामूहिक विवाह कराया गया सम्पन्न

0
कुशीनगर। खड्डा में आज दिन रविवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत
जनपद मुख्यालय स्थित जिला पंचायत में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन किया गया।
जिसमे 118 हिंदू व 26 मुस्लिम वर-वधु विवाह के बंधन सूत्र में बंधे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे द्वारा दीप प्रज्वलित कर वैवाहिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

सामूहिक विवाह

उन्होंने अपने आशीर्वचन के साथ मुख्यमंत्री द्वारा संचालित इस महत्वाकांक्षी योजना को उत्तम कोटि की योजना करार देते हुए
जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधि पार्टी कार्यकर्ताओं से इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने की अपेक्षा की ताकि
अधिक से अधिक गरीब परिवारों को इस योजना का लाभ दिलाया जा सके।
इस मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के अवसर पर विधायक कसया रजनीकांत मणि ने अपने संबोधन में कहा कि
सरकार की इस तरह की योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों को प्राप्त कराया जा रहा है।
सरकार सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र के साथ बिना किसी भेदभाव इन योजनाओं का संचालन समिति कर रही है।
इस योजना के माध्यम से समाज के अंतिम पायदान परिस्थिति भी समान ढंग से अपनी बेटी का विवाह कर रहा है।
राज्य मंत्री राजेश्वर सिंह ने कहा कि यह योजना बहुत ही उपयोगी व जनकल्याणकारी है उन्होंने कहा कि
मुख्यमंत्री ने बेटियों के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की है तथा उन्होंने संकल्प लिया है कि
किसी की भी गरीब की बेटी की शादी धन के अभाव में नहीं रुकेगी।
उन्होंने सभी के सुखमय जीवन की कामना करते हुए आशीर्वाद वचन दिए।
विधायक फाजिलनगर गंगा सिंह कुशवाहा ने भी नव दंपतियों को आशीर्वाद वचन दीए।
जिलाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा है कि दहेज रूपी कुप्रथा समाप्त हो इसलिए सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है।
इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से समाज में सामूहिकता का विकास होता है साथ ही बिना किसी हीन भावना के
समान रूप से एक साथ इतने सारे जोड़े विवाह बंधन में बंधते हैं।

उन्होंने सभी नव दंपति को शुभकामनाएं सहित सदाबहार मंगलमय जीवन व्यतीत करने का आशीर्वाद भी दिया।
मुख्य विकास अधिकारी रामसेवक पांडे ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह से संबंधित सभी जानकारियां आमजन को देते हुए कहा कि
अधिक से अधिक संख्या में पात्र जोड़ों को इस योजना के अंतर्गत सम्मिलित किया जाएगा बताते चले कि
प्रत्येक जोड़े को 35’000 रुपया बधू के बैंक खाते में और 10,000 रुपया का सामान बिछिया, पायल, बर्तन और शादी के कपड़े आदि क्रय करने हेतु दिए जा रहे हैं।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जेपी साईं, महामंत्री भाजपा मार्कंडेय शाही, जिला पंचायत अध्यक्ष विनय कुमार गौड़,
अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला समाज कल्याण अधिकारी डीके सिंह सहित पार्टी कार्यकर्ता व अधिकारी गण मौजूद रहे।
रिपोर्ट- प्रेम चन्द्र खरवार

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More