लखनऊ: योगी सरकार के नकारात्मक रवैयें के खिलाफ, सड़क से सदन तक आन्दोलन करेगें सफाई कर्मचारी

0
लखनऊ। पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी लम्बे अरसे से अपनी मांगो की प्रतिपूर्ति न होने से नाराज है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं पंचायती राज मंत्री को कई बार ज्ञापन देने के बाद भी
सरकार के नकारात्मक रूख के बाद प्रान्तीय बैठक कर पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने
आज प्रदेश अध्यक्ष क्रांति सिंह के नेतृत्व में सरकार को समस्याओं के निराकरण के लिए

सफाई कर्मचारी

एक माह का समय देते हुए निर्णय लिया है कि अगस्त माह में सड़क से सदन तक
प्रदेश का सफाई कर्मचारी आन्दोलन को बाध्य होगा। इस आन्दोलन की घोषणा जुलाई के अंतिम सप्ताह में कर दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की पूर्व प्रस्तावित प्रदेश स्तरीय एक महत्तवपूर्ण बैठक का आयोजन
(एकता सदन) लोक निर्माण विभाग में किया गया बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष क्रान्ति सिंह व संचालन महामंत्री बसंतलाल गौतम ने किया।
जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों की लगातार उपेक्षा कर रही है शासन प्रशासन स्तर पर भी
सफाई कर्मचारियों के प्रमोशन की अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की जबकि
कई बार प्रमोशन को लेकर कर्मचारी आंदोलनरत रहें हैं लेकिन अभी तक
प्रमोशन की कोई व्यवस्था नहीं है यहां तक १० वर्ष की सेवा पूर्ण पर भी कई जिलों में
ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को ए.सी.पी. का लाभ नहीं दिया गया । जो निंदनीय है।
इसके अतिरिक्त का शोषण निरंतर बढ़ता जा रहा है जिसके लिए धरना प्रदर्शन की आवश्यकता है ताकि
सरकार सफाई कर्मचारियों के प्रति कुछ गंभीर हो उक्त बैठक में समस्त जिलों से आए हुए प्रदेश प्रभारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक उपरांत सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण को लेकर
अगस्त माह में एक बार पुनः सड़क से सदन तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा।
जिसमें प्रदेश का लाखों ग्रामीण सफाई कर्मचारी प्रतिभाग करेगा।
उक्त बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष डी. डी. चैहान,महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रागनी देवी,
महामंत्री श्रीमती पूनम वर्मा , मुलायम सिंह , राम दरश यादव,अंकुर बरनवाल,जगत चौधरी,
ओमप्रकाश पटेल,कल्लू पटेल लालजी गौतम ,शिव प्रसाद,शरद कुमार पाल,
राम बाबू कुशवाहा,अजय राजभर, सचिन कुमार सहित तमाम प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी मयंक गौतम ने दी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More