पीएम मोदी ने सदन में अनुपस्थित रहने वालों सांसदों को दी चेतावनी कहा- सब कुछ नोट कर रहा हूँ

0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में सांसदों से कहा कि अगर अमित शाह आपकी रैली में आएं और आखिर वक्त पर दिखाई नहीं दें तो आपको कैसा लगेगा? इस दौरान पीएम मोदी ने लोकसभा में तीन तलाक बिल के दौरान काफी कम सांसद मौजूद होने का जिक्र भी किया। उन्होंने सांसदों को इस संबंध में चेतावनी भी दी।
लोकसभा में बीजेपी संसदीय दल ने मंगलवार (2 जुलाई) को पहली बैठक की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों से जनहित में काम करने के लिए कहा। साथ ही, सदन में अनुपस्थित रहने वालों सांसदों को चेतावनी भी दी।
सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि आप भले ही लाखों वोटों से जीत जाएं, लेकिन बाद में पता चले कि आपके खास दोस्त ने ही आपको वोट नहीं दिया है तो कैसा फील होगा? पिछले 10 दिन के दौरान सदन में मौजूद सांसदों की संख्या देखकर मैं ऐसा ही महसूस करता हूं।
बता दें कि इस बार लोकसभा-राज्यसभा में बीजेपी के 370 से ज्यादा सांसद हैं। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘मैं सभी सांसदों के कामकाज, सदन में उनकी मौजूदगी, उनके बर्ताव जैसे पहलुओं पर नजर रख रहा हूं और सब नोट कर रहा हूं। आगे किसे क्या जिम्मेदारी दी जाएगी, यह सब उसमें भी देखा जाएगा।’’
सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने सभी सांसदों से अपने क्षेत्र के हर बूथ में 5 पौधे लगाने के लिए भी कहा है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का जिक्र करते हुए सांसदों से कहा कि हर बूथ में पंचवटी (पांच वृक्ष) होंगे तो शायद भगवान राम भी आ जाएं।
पीएम ने कहा कि हम सेवा करने के लिए सत्ता में आए हैं। जब विपक्ष में होते हैं तो विरोध प्रदर्शन करके और लोगों की दिक्कतें उठाकर जनता को खुद से जोड़ा जाता है। वहीं, जब हम सत्ता में होते हैं तो काम करना ही लोगों को जोड़ने का जरिया है।
पीएम मोदी ने कहा कि यह संसद सिस्टम की यूनिवर्सिटी है। यहां सीखोगे, तभी आगे बढ़ोगे। पुराने लोग कुछ गलत न करें, जिससे नए लोगों में गलत संदेश न जाए। पुराने नेताओं को यह ध्यान रखना है और नए सांसदों को मौके का लाभ उठाना है।
पीएम मोदी ने बीजेपी के सदस्यता अभियान के बारे में भी सांसदों से बात की। उन्होंने कहा कि हर वर्ग के लोगों को पार्टी का सदस्य बनाना है। आपके घर में बर्तन धोने वाले या दूसरे काम करने वालों को भी सदस्य बनाओ, जिससे वे जिन 5 घरों में जाते हैं, वहां भी बीजेपी के बारे में बात करें।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More