लखनऊ: गोमतीनगर स्थित पिकप भवन में लगी आग, तीन मंजिलों के जरूरी दस्तावेज खाक
लखनऊ। गोमतीनगर स्थित पिकप भवन में बुधवार शाम लगी भीषण आग से औद्योगिक विकास विभाग, यूपीएसआईडीसी, वन विभाग, एड्स कंट्रोल विभाग समेत कई दफ्तर जलकर राख हो गए।
दफ्तरों में रखीं कई महत्वपूर्ण फाइलें भी जलकर नष्ट हो गईं हैं। आग के पीछे शार्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन
सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। विभिन्न फायर स्टेशनों की गाड़ियों की मदद से करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।
पिकप भवन के सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि शाम सवा सात बजे ए-ब्लॉक के द्वितीय तल पर स्थित औद्योगिक विकास विभाग कार्यालय में अधिकारी एनके सिंह के चैंबर से धुआं उठता दिखा।
इससे पहले कोई कुछ कर पाता, लपटें निकलने लगीं। कुछ ही देर में लपटों ने तीसरी मंजिल के यूपीएसआईडीसी व वन विभाग तथा चौथी मंजिल पर एड्स कंट्रोल विभाग के दफ्तर को अपनी चपेट में ले लिया।
वहीं, पुलिस का कहना है इन्हीं तीनों मंजिलों पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूपीएसएससी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, इनकम टैक्स ट्रिब्यूनल,