चित्रकूट: पुलिस ने दो फर्जी पत्रकारों को किया गिरफ्तार, इनपर दर्ज हैं लगभग एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे
चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा के निर्देशन में वाँछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चौकी प्रभारी
भरतकूप पंकज कुमार सिंह, उप निरीक्षक राहुल कुमार तथा उनकी टीम द्वारा ‘चर्चा आज की’ के पत्रकार लवलेश पांडेय को गिरफ्तार किया गया।
इस पत्रकार के उपर चित्रकूट जिले में लगभग एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। यह व्यक्ति पत्रकारिता की आड़ में अपराधों को अंजाम देता है।
चौकी प्रभारी पंकज सिंह और उनकी टीम द्वारा मु0अ0सं0 481/19 धारा 147/148/149/354/323/307 भादवि0 के वाँछित अभियुक्त
लवलेश पाण्डेय पुत्र केवल पाण्डेय निवासी बरहाई दुगवा कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया।

पढ़ें पुलिस द्वारा जारी प्रेस रीलीज…….