नई दिल्ली। उत्तर-पश्चिम दिल्ली से बीजेपी सांसद हंसराज हंस का फोन चोरी हो गया है। इस मामले में हौज काजी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
बताया जा रहा है कि उनका मोबाइल चावड़ी बाजार इलाके से चोरी हुआ है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मंगलवार को दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी और हंसराज हंस दोनों प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इसके अलावा कई बीजेपी के नेता भी चावड़ी बाजार इलाके में शोभा यात्रा कार्यक्रम में गए थे।
मंगलवार को निकली शोभायात्रा में सद्भाव की तस्वीरें सामने आईं। मंगलवार को शोभायात्रा के दौरान अमन कमेटी के सदस्यों ने हौज काजी में शोभा यात्रा में भाग लेने वाले लोगों को खाना भी वितरित किया।
Delhi: Members of Aman Committee distributed food to people participating in Shobha Yatra at Hauz Qazi, today. pic.twitter.com/LqXdVdQnaF
— ANI (@ANI) July 9, 2019