जी-20 सम्मेलन खत्म होने के बाद फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ का मुद्दा उठा लिया है।
उन्होंने हाल ही में एक और ट्वीट किया और भारत का ध्यान इस ओर खींचा। उन्होंने लिखा कि- भारत ने अमेरिकी उत्पादों पर बहुत लंबे समय से ऊंचा शुल्क लगा रखा है लेकिन अब इसे मंज़ूर नहीं किया जाएगा।
ट्रंप की इस धमकी को गंभीरता से लिया जा रहा है क्योंकि वो बार-बार इस मुद्दे को उठा रहे हैं. अमेरिकी प्रेस के सामने भी वो इस बाबत बोले थे। इसके अलावा सोशल मीडिया पर विचार प्रकट करते रहे हैं।
ओसाका में संपन्न जी-20 सम्मेलन से पूर्व ट्रंप के खास और अमेरिकी विदेश सचिव माइक पोंपियो ने भारत का दौरा किया था।
तब माना गया था कि वो जी-20 से पहले भारत को कई मामलों में मना लेंगे। इसमें एक टैरिफ का मुद्दा भी था पर अमेरिका को भारत से कोई राहत नहीं मिली।
गौरतलब है कि इस जी-20 से पहले भी अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट किया था और लिखा था- मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस बारे में बात करने का इच्छुक हूं कि भारत ने कैसे सालों तक अमेरिका पर भारी शुल्क लगाए हैं, हाल ही में शुल्क और बढ़ा दिए गए हैं. यह हमें स्वीकार नहीं हैं और शुल्क हटाए जाने चाहिए।