बुलंदशहर डीएम अभय सिंह के घर सीबीआई ने मारा छापा, मंगानी पड़ी नोट गिनने की मशीन

0
नई दिल्‍ली। सीबीआई ने बुधवार को बुलंदशहर डीएम अभय कुमार सिंह के निवास पर छापा मार।
यह छापेमारी यूपी के बहुचर्चित खनन घोटाला मामले में की गई। अभय सिंह पहले से इस मामले में CBI के रडार पर थे।

डीएम अभय सिंह

यह मामला अखिलेश यादव के नेतृत्‍व में समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यकाल का है।
अभय सिंह तब फतेहपुर के जिलाधिकारी हुआ करते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभय सिंह के घर से इतने नोट मिले हैं कि उन्‍हें गिनने की खातिर CBI को मशीन बुलानी पड़ी है।
CBI 2012 से 2016 के बीच अवैध खनन के मामलों की जांच कर रही है. इस दौरान कुल 22 टेंडर ऐसे हैं जो शक के घेरे में हैं।
इनमें से 14 अखिलेश के खनन मंत्री रहते हुए पास किए गए थे, जबकि बाकी गायत्री प्रजापति के कार्यकाल में जारी किए गए।
जांच एजेंसियां मान रही हैं कि अखिलेश और गायत्री की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद ही टेंडर जारी किए गए। 5 लाख रुपये से ऊपर के टेंडर की खातिर सीएम की इजाजत चाहिए होती है।
इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के बाद CBI इस मामले की जांच कर रही है।
खनन घोटाले को लेकर CBI ने देश के अलग-अलग हिस्‍सों में छापेमारी की है।
गायत्री प्रजापति के अलावा IAS बी. चंद्रकला के यहां भी छापे मारे गए थे। चंद्रकला मेरठ और बिजनौर की डीएम रह चुकी हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More