लगातार बारिश के चलते मेहरौना-नदावर तटबंध टूटा

0
लार विकास खण्ड के मेहरौना में स्थानीय निवासी निजामुद्दीन के घर के सामने मेहरौना-नदावर तटबन्ध लगातार बारिश के चलते टूट गया।

मेहरौना-नदावर तटबंध

तट बंध को खडन्जा कराकर आगे गढवा आदि गावों का रास्ता जाता है। आधा से अधिक खडन्जा पानी की धार की वजह से टूट गया।
मेहरौनाघाट के ग्राम प्रधान तौसीफ आलम ने कहा कि मौसम खुलते ही तटबन्ध की मरम्मत करा दिया जाएगा।
उधर उकिना -गढवा पिच मार्ग धंस गया है। सड़क के किनारे केबिल डालने के लिए टेलीफोन विभाग ने खुदाई करायी थी।
कई दिनों की लगातार बारिश के चलते सड़क लगभग 50 मीटर की लम्बाई में धंस गयी है।
गॉव का रास्ता बन्द हो गया है। बीडीसी सदस्य बबलू खान ने बताया कि पिच सड़क केबिल की खुदाई के चलते धंस गयी है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More