रामपुर: आजम खान और पूर्व सीओ सिटी आले हसन ने किया किसानों की जमीन पर कब्जा, केस दर्ज

0
रामपुर। सपा सांसद आजम खान और पूर्व सीओ सिटी आले हसन खां ने जबरन किसानों की जमीन पर कब्जा किया है। जिला प्रशासन की जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ भू-माफिया अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया गया है।

आजम खान

इस संबंध में जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि सींगनखेड़ा में आलियागंज सेकरीब 26 किसान आए थे।इसके पहले भी वह शिकायत दे चुके हैं।
चुनाव के दौरान भी शिकायत की गईथी। मामले मेंजांच के आदेश दिए गए। किसानों ने कुछ दिनपहले दोबारा आकर याद दिलाया कि उन्होंने जोशिकायत दी थी उस पर कार्रवाई नहीं हुई है। इस पर एसडीएम को सौंपकरअग्रिम कार्रवाई के लिए प्रेषित किया गया।
डीएम ने बताया कि इससे पहले किसानों ने गाटा संख्या नहीं दी थी, जिसके चलते जांच में दिक्कत हो रही थी। इस बार उन्होंने गाटा संख्या के साथ शिकायत दी है। जिसे खतौनी से चैक कराया गया और
यह पाया गया कि यह जमीन किसानों के नाम है। उस जमीन की लोकेशन जौहर यूनिवर्सिटी के अंदर है। जौहर यूनिवर्सिटी में चारों तरफ दीवार बनाकर उस जमीन को अंदर कर लिया गया।

डीएम ने कहा- जांच के उपरांत किसानों के आरोप सही पाए गए। चूंकि,यूनिवर्सिटी के चांसलर आजम खां हैं। जबकि आले हसन के खिलाफ लोगों का आरोप था किइन दोनों ने भूमि पर कब्जा किया है।
इस संबंध में लोगों ने एफिडेविट भी सौंपा था। जांच के बादआई रिपोर्ट के आधार पर राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार ने थाना अजीम नगर में धारा 342, 447, 506 और 384 के तहत केस दर्ज कराया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More