पत्रकार अपनी कलम की धार करें तेज, जिससे भटकती पत्रकारिता को असली रास्ते पर लाया जा सके: भगवान प्रसाद उपाध्याय

0
कुशीनगर/पडरौना। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की 20 वें स्थापना दिवस के मौके पर आज
रविवार को कुशीनगर जनपद इकाई का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि

भगवान प्रसाद उपाध्याय

पत्रकारिता दिन प्रतिदिन अपनी पटरी से भटकती जा रही है जिसका जिम्मेदार हम सभी हैं,
उन्होंने कहा कि संगठन के साथ-साथ पत्रकार अपनी कलम की धार को तेज करें, जिससे भटकती पत्रकारिता को असली रास्ते पर लाया जा सके।
उन्होंने कहा कि संगठन पत्रकार उत्पीड़न से निजात दिलाने के लिए कटिबद्ध है।
कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कार्य प्रारंभ किया गया।
पडरौना नगर के उदित नारायण इंटर कॉलेज के मीटिंग हॉल में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सरदार दिलावर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि
हमें वर्तमान समय के पत्रकारिता में पूरी तरह से मजबूत होकर काम करने की जरूरत है उन्होंने पत्रकारिता को एक मिशन बताते हुए कहा कि
जब हमारी लेखनी की धार तेज होगी तो हमें समाज में सम्मान भी मिलेगा।

इस मौके पर अरुण पांडे ,विश्वामित्र मिश्र, डॉक्टर रामलखन चौरसिया ने भी अपने विचार रखे।
इसके उपरांत जिला कार्यकारिणी का गठन पूरा होने पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
इस दौरान पत्रकारों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन व संपादक नरेंद्र वर्मा ने किया।

इस मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष राजेश दुबे ने भी अपने विचार रखे इस मौके पर कार्यक्रम ज्योति भान मिश्र,
केड़ी यादव विनोद चौवे ,उदय सिंह आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, शम्भू मिश्र, प्रमोद रौनियार, भारती यादव, प्रमोद शाह,
महेन्द्र कुशवाहा, संजीव मिश्र, परमेश्वर यादव, गौरीशंकर गुप्ता, रामायण यादव, दीपक मिश्रा, मो.नईम, तौसीफ खान, उमेश, प्रेम चन्द्र खरवार, रबिन्द्र कुमार गौतम,
दिपक अग्रवाल, बिधा भाई, अभिनन्दन यादव, भगवंत यादव, नसुरलाह अंसारी व सैकड़ों पत्रकार गण के मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।
रिपोर्ट- प्रेम चन्द्र खरवार

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More