न्यूज चैनल पर लैला-मजनू की खबरें दिखाने से कन्या भ्रूण हत्याएं बढ़ेंगी: गोपाल भार्गव

0
भोपाल। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने टीवी न्यूज चैनल में पारिवारिक और निजी मामलों को दिखाए जाने पर रविवार को एक के बाद चार ट्वीट किए।

गोपाल भार्गव

भार्गव ने बिना किसी चैनल का नाम लिए उनकी मंशा पर भी सवाल उठाए। पहले ट्वीट में भार्गव ने कहा कि
सोशल मीडिया और कथित राष्ट्रीय समाचार चैनल और उनके तनखैया एंकर टीआरपी बढ़ाने और
रुपया कमाने की लालसा से एक आधुनिक लैला मजनू को दिखा रहे हैं।उनके दुःखी पिता और परिवार का मजाक बना रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा किइस तरह की खबरों से कन्या भ्रूण हत्या की घटनाएं बढ़ेंगी।
दूसरे ट्वीट में भार्गव ने लिखा है कि ‘मेरे निजी विचार से यह चैनल अपनी टीआरपी बढ़ाने और रुपया कमाने के चक्कर मे बहुत बड़ा समाज विरोधी एवं राष्ट्र विरोधी कार्य कर रहे हैं।
उनके इस कृत्य से अब यह बात तय है कि देश मे पिछले एक दशक से चल रहा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” की योजना एवं राष्ट्रीय अभियान 50 वर्ष पीछे चला जायेगा।’
तीसरे ट्वीट में लिखा है कि ‘मेरा मानना है कि ऐसी खबरों से अब कन्या भ्रूण हत्या की घटनाएं देश मे अप्रत्याशित रूप से बढ़ेंगी। महिला पुरुष के लिंगानुपात में भारी अंतर आएगा जो
हमें अगले तीन वर्षों में सामाजिक सर्वे में स्पष्ट रूप से दिखेगा। नर्सिंग होम एवं निजी अस्पतालों में गर्भपात का गौरखधंधा खूब फलेगा फूलेगा।’
चौथे ट्वीट में भार्गव ने कहा है कि ‘धन्य है ऐसे समाज सुधारक खबरिया एवं राष्ट्रीय समाचार चैनल और उनके एंकर।
अब टीवी और मोबाइल भारतीय परिवारों के लिए अभिशाप बनते जा रहे हैं। समय रहते समझदार लोग इस अभिशाप से मुक्ति पाएं तो परिवार सुखी रहेगा।’
भार्गव ने यह ट्वीट किस मामले के परिपेक्ष्य में किया है यह स्पष्ट नहीं है। हालांकि, पिछले एक हफ्ते से उत्तर प्रदेश के बरेली में भाजपा विधायक की बेटी साक्षी का मामला चर्चा में है।
साक्षी ने अजितेश नाम के युवक से शादी की और उसके बाद एक वीडियो शेयर किया। इसमें उसने अपने विधायक पिता से जान का खतरा बताया है।
वहीं, भोपाल का भी एक मामला शुक्रवार को चर्चा में आया। इसमें इलाहाबाद की रहने वाली एक युवती ने लव मैरिज कीऔर फिर वीडियो शेयर करअपने परिजनों पर परेशान करने का आरोप लगाया।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More