कुशीनगर: बन्द चीनी मील पर भारतीय किसान यूनियन का धरना प्रदर्शन आज 36 वें दिन भी जारी

0
कुशीनगर/लक्ष्मीगंज। भारतीय किसान यूनियन (भानु) प्रताप सिंह की लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मील को चलवाने के लिये
धरना प्रदर्शन आज 36वे दिन भी जारी रहा। आज के धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता प्यारी देवी और संचालन हरि जी द्वारा किया गया।
बताते चले लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मील को चलवाने के लिये अधिक संख्या में चीनी मील गेट पर किसान पहुंचे।

धरना प्रदर्शन

यूनियन के जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया की आज आप लोगों की संख्या देखकर लग रहा है कि
अब चीनी मील चलवाने के लिए सरकार विवश हो सकती है। अब मौसम का मिजाज कुछ बदल रहा है और
यह मौसम हमारा भी मिजाज बदलने के लिए प्रेरित कर रहा है क्योकि सरकार हमारे धरना प्रदर्शन को हल्के में लेकर भूल कर रही।
आगे जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा की अभी भी वक्त है सरकार लक्ष्मीगंज बन्द चीनी को चलवाने के लिए तत्काल घोषणा करे।
अन्त में यूनियन के जिलाध्यक्ष ने बताया की यदि सरकार लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मील को चलवाने में कुछ ज्यादे ही आनाकानी करती है तो
बहुँत ही जल्द हमारा यूनियन किसानों के साथ सड़क पर आने के लिए मजबूर होगें जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
हमारे इस धरना प्रदर्शन का समर्थन जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा किया गया है।
इस मौके पर रामनरायन यादव,कृष्ण गोपाल चौधरी, कुद्दुश अंसारी, बबलू खान, प्रभु भारती, रामरतन यादव, रामअधार,मोहफिल अंसारी, जीरा यादव,

गुड़िया वर्मा, चाँदबली, ढोढा प्रसाद, रमई गौड, शाहिद, गायत्री देवी, रीता देवी, अबरार अंसारी, सरल मियां, जुलेखा खातून, मैना देवी,
बुधिया देवी, लालधर चौधरी, तैबून नेशा, कैलाश, रामऔतार, छेदी राजभर, कैलाश पासवान, बासमती देवी,
चंपा देवी, सरासून नेशा, सोनमती देवी, रजला देवी, यशोदा देवी, आलमीन नेशा, भुवाल गोविन्द राव,
रामअधार यादव, शम्भू यादव, बासमती देवी, ठगई प्रसाद, हनीफ, पारस, सुदामा प्रसाद,
बसंता देवी,ओमप्रकाश वर्मा के साथ साथ अन्य किसान बन्धु मौजूद रहे|
रिपोर्ट- प्रेम चन्द्र खरवार

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More