मुंबई के डोंगरी इलाक़े में एक चार मंजिला इमात ढह गई है. इस घटना में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 40-50 लोग मलबे के नीचे दबे बातए जा रहे हैं.
हालांकि अधिकारिक जानकारी के मुताबिक अब तक दो लोगों की मौत हुई है लेकिन स्थानीय लोग इससे इत्तेफ़ाक़ नहीं रखते.
आसपास में रह रहे लोगों का मानना है कि इस इमारत में 15 परिवार रह रहे थे इसलिए मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. फ़िलहाल एक बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
यह घटना दोपहर 11.40 की है इसलिए कई लोग दफ़्तर की वजह से बाहर गए हुए थे जिससे हादसे में कम लोगों के फंसे होने की संभावना जताई जा रही है.
स्थानीय लोगों का मानना है कि इमारत 80-100 साल पुरानी थी, जिसका आधा हिस्सा जर्जर था और इसके गिरने की आशंका पहले से ही थी लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. इससे आसपास के लोगों में गुस्सा भी है.
Mumbai: Four-storey Kesarbai building has collapsed in Dongri. More than 40 people are feared trapped. pic.twitter.com/dZNdF2xQg0
— ANI (@ANI) July 16, 2019