बागपत: जय श्रीराम न बोलने पर मौलाना के साथ मारपीट मामले में जमीयत उलेमा हिंद के प्रदेश सचिव ने कहा- राम हमारे आदर्श, मारपीट की घटना शर्मनाक

0
बागपत/मुजफ्फरनगर। उत्तर पदेश के बागपत में जय श्रीराम न बोलने पर मौलाना के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।
इसमें पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। इसके बाद सोमवार को जमीयत उलेमा हिंद के एक डेलीगेशन ने पीड़ित मौलाना से उनके घर पर मुलाकात की।

बागपत

डेलीगेशन ने परिवार को जल्द आरोपियों पर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रदेश सचिव मौलाना शाहिद ने कहा कि
जय श्रीराम को हम व भारत के तमाम मुसलमान अपना आदर्श मानते हैं। लेकिन, मारपीट की घटना शर्मनाक है।
मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव जौला निवासी मौलाना मुफ्ती इमलाख सरधना से वापस लौट रहे थे।
आरोप है कि तभी बागपत जिले के दोघट में रविवार को करीब छह युवकों ने मौलाना को रोका और उनसे जबरन जय श्रीराम के नारे लगाने को कहा।
इस दौरान मौलाना से मारपीट भी की।उन्होंने मौके से भागकर जान बचाई। बाद में उनकी तहरीर पर बागपत पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।
जमीयत उलेमा हिन्द के प्रदेश सचिव मौलाना साजिद ने कहा कि इस तरह की मारपीट और नारे न लगाने पर उन्माद फैलाना गलत है।
हम व भारत के तमाम मुसलमान जय श्री राम को अपना आदर्श मानते हैं और उनका एहतराम करते हैं। लेकिन इस तरह असमाजिक तत्व माहौल खराब करने की साजिश रच रहे हैं।

प्रदेश सचिव ने कहा किभाईचारा हमारा नहीं मिटना चाहिए। जिन लोगों ने यह काम किया है उन्हीं के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और
अगर हम अपने हिंदू भाइयों के खिलाफ कोई इस तरह की भावना दिल में रखे तो वह भावना हमारे अंदर नहीं होनी चाहिए बल्कि
जो फिरका परस्त ताकतें हैं उनके खिलाफ यह कार्रवाई होनी चाहिए।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More