कुशीनगर लेखपाल द्वारा मोबाइल पर पत्रकार को गाली गलौज देना पड़ गया महंगा

0
कुशीनगर सेवरहीं आज अखबार के पत्रकार के उत्पीड़न के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला प्रभारी ओम प्रकाश गुप्ता तहसील उपाध्यक्ष अमरनाथ सिंह के नेतृत्व में तहसील दिवस के उपरांत एक ज्ञापन सौंपा गया।
आपको बताते चलें कि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार संघ की सदस्य संजय कुमार आंसु जो ग्राम सभा गौरी जगदीश थाना सेवरहीं जिला कुशीनगर के निवासी हैं।

पत्रकार को गाली

इन्होंने दिनांक 6/7/2019 को 1076 मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपने ग्राम सभा के लेखपाल अनिल सिंह की शिकायत की थी इसकी जाँच चल रही थी।
उसी के दौरान दिनांक 15/7/2019 को समय 5:33 बजे पत्रकार के मोबाइल पर मोबाइल संख्या 9838128707 पर फोन आया।
बोलने वाले ने कहां कि मैं विजलैस टीम से एक के राठी बोल रहा हूं और भद्दी भद्दी गालियां देने लगा और यह कहने लगा कि
तुम लेखपाल अनिल सिंह की शिकायत किए हो तुम्हें जान से मार दूंगा ऐसी धमकी देने लगा।
बाद में हमको पता चला कि यह व्यक्ति तमकुहीराज तहसील का एक लेखपाल है जो अभिजीत नाम का व्यक्ति है जो तमकुहीराज तहसील में कार्यरत है।
जिसका मोबाइल संख्या 8795861668 नंबर अभिजीत नाम के लेखपाल की पुष्टि हुई
आपको बताते चलें कि
तमकुहीराज तहसील में गौरी जगदीश ग्राम सभा से अनिल सिंह लेखपाल के खिलाफ कम से कम 50 एप्लीकेशन पड़ी होगी लेकिन
अभी तक इसके खिलाफ कोई उचित कानूनी कार्रवाई नहीं हुई थी।
जैसे ही पत्रकार राष्ट्रीय महासंघ के ओमप्रकाश गुप्ता व अमर नाथ सिंह को सूचना मिली तो पूरे जिले में खलबली मच गई और
पत्रकार संघ के समस्त सदस्यो ने तहसील दिवस में एसडीएम साहब को एक ज्ञापन सौंपा एसडीएम साहब ने इस मामले को संज्ञान लेते हुए
तुरंत तहसीलदार को उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया तथा प्रतिनिधिमंडल तहसीलदार महोदय से भी मिला।
उन्होंने कांगौज को बुलाकर निर्देश दिया की इन दोनों के खिलाफ जितना जल्द से जल्द हो उचित करवाई करके हमको बताएं तथा
सभी लेखपालों को अपने हाल में बुलाकर इस संदर्भ में बात विचार हुआ इन दोनों के खिलाफ जो भी काला चिट्ठा है।
उसे खोलने को कहा तथा पत्रकार संघ के पदाधिकारियों को उन्होंने संतुष्ट किया व इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई करने को कहा।
रिपोर्ट- प्रेम चन्द्र खरवार

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More