नई दिल्ली। यातायात नियमों के उल्लंघन में जुर्माना को बढ़ाने की मांग करते हुए सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक 2019 पेश किया.
यह विधेयक कैब एग्रीगेटर्स व तीसरे पक्ष से जुड़े बीमा के मुद्दों का विनियमन करता है. इस दौरान नितिन गडकरी ने सवाल का जवाब देते हुए बोला, जिंदगी भर बंद नहीं हो सकता.
उन्होंने कहा, “कम ज्यादा हो सकता है. टोल का जन्मदाता मैं हूं. अगर आपको अच्छी सेवाएं चाहिए तो कीमत चुकानी पड़ेगी. सरकार के पास पर्याप्त फंड नहीं है. गडकरी ने तृणमूल सांसद से कहा कि
जमीन अधिग्रहण नहीं होगा तो सड़कें क्या आसमान में बनेंगी? गडकरी अपने मंत्रालय के लिए अनुदान की मांग पर चर्चा का जवाब दे रहे थे.
गडकरी के मुताबिक राजमार्ग और भवन निर्माण क्षेत्र में प्रगति दोगुनी हो चुकी है. यह बहुत बड़ी प्रगति है। हर परियोजना हमारे लिए प्राथमिकता है. हम उसे पूरा करेंगे.
श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में हम देश में अच्छे मार्ग और अच्छी ट्रांसपोर्ट व्यवस्था खड़ी कर नए भारत के निर्माण में योगदान देंगे #NewIndiahttps://t.co/hpUICoPk2x
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) July 16, 2019