कुशीनगर थाने में पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर मुंशी द्वारा की जा रही अबैध धन उगाही

0
कुशीनगर थाने में पासपोर्ट वेरीफिकेशन कराने के नाम पर अवैध धन उगाही जा रही है।
कसया तैनात आरक्षी रामबाबू द्वारा पासपोर्ट वेरीफिकेशन में रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल हो रहा है।

कुशीनगर थाने में

सच वायरल ऑडियो में कसया थाने में मुंशी के पद पर तैनात आरक्षी रामबाबू को एक भाजपा नेता ने फोन करके पैसा ना लेने की बात कही।
जिसकी बाद मुंशी राम बाबू उनसे अलग से आकर मिलने की बात कही जिसके बाद मुंशीराम बाबू उनसे अलग से आकर मिलने की बात कही जा रही है।
इतना ही नहीं आरक्षी द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि अगर पहले बताया होता तो पैसा नहीं मांगते जिससे यह साबित हो रहा है कि
पुलिस थाने में पासपोर्ट वेरीफिशन के नाम पर वसूली की जा रही है ऑडियो वायरल होने के बाद कुशीनगर के पुलिस महकमे का सच सामने आ गया।
आनन-फानन में इसकी सुचना पुलिस अधीक्षक राजू नारायण को मिली मुंशी राम बाबू को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया।
इस मामले के बाद एक बात तो तय हो गई है कि क्या एसपी साहब को थाने में चल रहे हैं इस अवैध वसूली की जानकारी नहीं है और
अगर जानकारी है तो कहीं ना कहीं उनके संवाद सूत्रों मोतावित कमजोर हो रहे हैं कमजोर,
संवाद सूत्रों के सहारे एसपी साहब पूरे जिले को कैसे चलाएंगे अब जनता यह सोच ने पर मजबूर हो गई है कि
यदि किसी थाने में इस तरह का मामला हो तो आडियो द्वारा एसपी के पास सिकायत दर्ज करा सकते हैं
रिपोर्ट- प्रेम चन्द खरवार

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More