बागपत: युवती को कुरान बांटने की सजा पर साध्वी प्राची ने कहा- कोर्ट का यह फैसला सीरिया जैसे देशों में आए फतवा जैसा

0
बागपत। सोशल साइट पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के मामले में झारखंड की एक अदालत ने 15 दिनों के भीतर आरोपी ऋचा पटेल को कुरान की पांच प्रतियां बांटने की शर्त पर जमानत दी।
यह मामला अब सियासी तूल पकड़ने लगा है। बागपत मेंसाध्वी प्राची ने इस आदेश को सीरिया जैसे देश का फतवा करार दिया।

साध्वी प्राची ने

उन्होंने कहा, ‘इस तरह तो दिल्ली, मुजफ्फरनगर में मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को कांवड़ लेने भेजना चाहिए।
ऐसे लोगों सेकहना चाहिए किवेद की प्रतियां बांटो, देश में अमन चैन आएगा।
साध्वी प्राची ने कहा कि जिस तरह ऋचा पटेल के केस में कोर्ट का फैसला आया है, ठीक उसी तरह दिल्ली में दुर्गा मंदिर व
मुजफ्फरनगर में हनुमान मंदिर तोड़ने वालों को कांवड़ लेने भेजे जाए। लेकिन, मुझे विश्वास है कोई जाएगा नहीं।
उन्होंने कहा किऋचा पटेल के केस में झारखंड सरकार को अपने संज्ञान में लेकर कार्रवाई करनी चाहिए।
साध्वी ने कहा किभाजपा को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। बरेली में भाजपा विधायक पप्पू भरतौल का बचाव करते हुए कहा कि,
एक पेड़ पर कड़वा फल लगता है तो उसी पेड़ के कुछ फल कड़वे भी होते हैं। लेकिन गद्दारों को अब कोई अपने घर में नहीं बैठाएगा।
उन्नाव और बागपत में जयश्रीराम न बोलने पर मुस्लिम युवकों से मारपीट करने के मामले में उन्होंने कहा कि
देश के अंदर कुछ शरारती तत्व हैं, जो हिंदुस्तान को तोड़ना चाहते हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More