बाराबंकी: छात्रा ने एएसपी के सामने कहा- अगर जुर्म की शिकायत करें तो क्या उन्नाव पीड़िता की तरह कोई एक्सीडेंट करा देगा?

0
बाराबंकी। बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को आनंद भवन विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एक छात्रा ने कहा, अगर हम पुलिस से अपने ऊपर हो रहे जुर्म की शिकायत करें तो उन्नाव पीड़िता की तरह कोई एक्सीडेंट करा देगा। तो क्या होगा?
छात्रा के इस सवाल पर एएसपी आरएस गौतम असहज दिखाई दिए। वह कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं दे सके। हालांकि, उन्होंने बार-बार दावा किया टोल फ्री नंबर 1090 व 181 पर आने वाली शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेकर शिकायतकर्ता की मदद की जाती है।
कार्यक्रम में एएसपी आरएस गौतम ने छात्राओं को सुरक्षा के प्रति सचेत करते हुए कहा कि, अपने साथ होने वाली घटित होने वाली घटनाओं की जानकारी पुलिस को जरूर दें। बालिकाएं सजग रहें। इतने में एक छात्रा का दर्द एएसपी के सामने छलक पड़ा। एएसपी से सीधा सवाल करते हुए छात्रा ने कहा कि,
आपके कहने के मुताबिक अगर हमारे साथ कुछ गलत हो तो हम टोल फ्री नंबर पर फोन करके पुलिस को जानकारी दें। लेकिन हम जिसकी शिकायत कर रहे हैं, अगर उसे इस बात का पता चल गया और उसने मेरा एक्सीडेंट करा दिया तो क्या होगा?
पुलिस मेरी कैसे मदद करेगी? क्योंकि उन्नाव में एक लड़की के साथ एक विधायक ने गलत काम किया और अब जब वह उसके खिलाफ लड़ाई लड़ रही है तो उसका एक्सीडेंट करा दिया गया। जिससे अब वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है।
छात्रा के इस सवाल पर एएसपी आरएस गौतम भी असहज हो गए। उन्होंने उन्नाव केस में कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। कहा कि, वह मामला जांच का विषय है। कहा कि, टोल फ्री नंबर पर फोन करने वाली हर शिकायतकर्ता की पूरी मदद की जाएगी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More