रामपुर: धारा 144 तोड़ने के आरोप में, आजम खान के बेटे अब्दुल्ला 24 घंटे में दूसरी बार गिरफ्तार

0
रामपुर। सपा सांसद आजम खान के बेटे और स्वार-टांडा सीट से विधायक अब्दुल्ला खान को 24 घंटे के अंदर दूसरी बार गिरफ्तार किया गया। समर्थकों के साथ उनपर धारा 144 तोड़ने का आरोप लगा है।
बुधवार को अब्दुल्ला को जौहर यूनिवर्सिटी में छापेमारी के दौरान सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में हिरासत में लिया था। हालांकि, पुलिस ने देर शाम निजी मुचलके पर उन्हें रिहा कर दी थी।
पुलिस प्रशासन की कार्रवाई के बाद सपा कायर्कर्ता गुरुवार को सड़कों पर उतर आए। इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। कई जिलों से कार्यकर्ताओं के रामपुर आने की सूचना पर पुलिस ने सीमाएं बंद कर दी। पार्टी के एक सूत्र ने बुधवार को बताया था कि
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बरेली, पीलीभित, संभल, अमरोहा, मोरादाबाद और बिजोर में कार्यकर्ताओं को गुरुवार रामपुर पहुंचकर प्रदर्शन करने के लिए कहा है।
बरेली से आ रहे कई नेताओं और विधायकों को पुलिस ने गुरुवार को हिरासत में लिया। रामपुर में भी प्रदर्शन कर रहे करीब 20 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।
सुरक्षा को देखते हुए आजम खान के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव भी रामपुर पहुंच सकते हैं।
अब्दुल्ला रिहा होने के बाद बुधवार देर शाम समर्थकों के साथ मुहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी पहुंचे और कैंडल जलाकर धरने पर बैठ गए। प्रशासन ने जौहर यूनिवर्सिटी को बर्बाद करने की ठान ली है, ताकि गरीबों को शिक्षा न मिल सके।
किताबें चोरी करने के झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। कोई किताब चोरी नहीं की गई है। हमने आंदोलन की शुरुआत कर दी है। अब प्रशासन से आर-पार की लड़ाई होगी।
पुलिस के मुताबिक, बुधवार को यूनिवर्सिटी से 2,500 दुर्लभ चोरी हुई किताबें बरामद की गई। इस यूनिवर्सिटी की स्थापना आजम खान ने की थी। सीनियर अधिकारियों ने कहा था कि स्टाम्प्स के साथ 2500 किताबों का 50 बॉक्स बरामद किया गया। किताबें प्राचीन और मूल्यवान हैं।
मामले की जांच 16 जून को शुरू हुई थी। रामपुर के ओरिएंटल कॉलेज के प्रिंसिपल जुबैर खान ने 9,000 से अधिक पुस्तकों को चोरी करने और जौहर विश्वविद्यालय के पुस्तकालय ले जाने का आरोप लगाते हुए एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
डीएम रामपुर एके सिंह ने कहा कि कांवड़ यात्रा व बकरीद को लेकर जिले में धारा 144 लगी है। यदि किसी ने कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की तो सख्ती से निपटा जाएगा। पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने कहा कि रामपुर जिले की सीमा बंद कर दी गई है।
बाहर से आने वाले हर वाहनों को चेक किया जा रहा है। 800 पुलिसकर्मियों को अलग-अलग जगहों पर तैनात किया गया है। प्रदर्शन के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More