भोजपुरी साहित्य के पुरोधा मोती बीए की रचनाओं से सीख ले युवा: पूर्व प्राचार्य डॉ महेंद्र नाथ पांडे

0
देवरिया। भोजपुरी साहित्य के सम्राट स्वर्गीय मोती बी ए की जयंती समारोह हर्षोल्लास पूर्वक नगर के लक्ष्मी निवास पर मनाया गया।
इस अवसर पर समारोह के बतौर मुख्य अतिथि नरेंद्र देव पीजी कॉलेज बभनान के पूर्व प्राचार्य डॉ महेंद्र नाथ पांडे ने कहा मोती बी ए ने भोजपुरी भाषा को सजाने का काम किया था।

पूर्व प्राचार्य डॉ महेंद्र नाथ पांडे

स्व० मोती बी ए की रचनाओं को पढ़कर आज के युवा सीख ले सकते हैं उन्होंने आगे कहा भारत की धरती ने हमें एक वीर सपूतों सहित विभिन्न साहित्य के क्षेत्र में योगदान देने वाले प्रबुद्ध जनों को जन्म दिया है।
इस धरती पर अनंत महाप्रभु बाबा राघवदास देवरहवा बाबा जैसे संतों ने इस धरती को कर्मभूमि बनाई थी इस अवसर पर डॉक्टर एसपी सिंह ने कहा स्वर्गीय मोती बी ए की रचनाएं आज भी विविध क्षेत्रों में अपनी कामयाबी का लोहा मनवा रहे हैं।

स्वर्गीय मोती बी ए भोजपुरी साहित्य के मोती कहे जाते हैं यही कारण है कि उनको आज भी विभिन्न साहित्यकारों का मत है कि स्वर्गीय मोती बी ए भोजपुरी साहित्य के शेक्सपियर खिताब से नवाजे जाते हैं।

समारोह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार रामबिलास प्रजापति ने कहा स्वर्गीय मोती बी ए ने भोजपुरी साहित्य को सिनेमा जगत संगीत जगत को नया आयाम दिया था।
समारोह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप कुमार चौरसिया ने कहा कि स्व मोती बी ए ने सिनेमा जगत को सजाने का काम किया था साथ ही विविध पुस्तके लिखकर भोजपुरी विधा को नई ऊंचाई देने का काम किया था।
इस दौरान समारोह को डॉ अजय कुमार मिश्र रमेश तिवारी अनजान, प्रधानाचार्य रामेश्वर यादव, भालचंद उपाध्याय, भगवान उपाध्याय, सुशील उपाध्याय, अमृता, अरबिंद मिश्रा, काशीनाथ कुश्वाहा, राकेश श्रीवास्तव,
कांग्रेस नेता अनिल निषाद जितेंद्र कुमार भारत ने भी संबोधित किया इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विभूतियों को सम्मानित किया गया।
जिसमें डॉ एस पी सिंह अरविंद त्रिपाठी महेंद्र नाथ पांडे राकेश श्रीवास्तव प्रदीप कुमार चौरसिया रमेश तिवारी सत्य प्रकाश पांडेय को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विजय जयसवाल, ओमकार नाथ सिंह, राममिलन, रत्नेश कुमार चौरसिया, पत्रकार सुनील कुमार यादव, अनिल कुमार यादव, घनानंद सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन संपदा न्यूज़ चैनल के संपादक अंजनी कुमार उपाध्याय ने किया आगान्तुक अतिथियों सहित उपस्थितजनो के प्रति संपदा न्यूज़ के संपादक राकेश श्रीवास्तव ने किया।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More