समाजवादी महिला सभा ने आज चौथे दिन भी धरना देते हुए उन्नाव रपे पीड़िता के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की

0
लखनऊ। समाजवादी महिला सभा की ओर से आज चौथे दिन भी लखनऊ के हजरतगंज में जीपीओ पार्क स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर धरना देकर उन्नाव की रेप पीड़िता के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की गई।
समाजवादी महिला सभा का यह धरना 31 जुलाई 2019 से रोजाना दो घंटे चल रहा है। आज मोमबत्ती जलाकर और हवन के साथ धरना कार्यक्रम का स्थगन किया गया।

समाजवादी महिला सभा

इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित रही। उन्होंने रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प भी लिया है।
आज धरना और हवन कार्यक्रम में समाजवादी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती गीता सिंह, पूर्व सांसद सुशीला सरोज, लीलावती कुशवाहा एमएलसी,
राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष जरीना उस्मानी, मीरा वर्धन, जूही सिंह, नाहिद लारी खान सहित शीला सिंह, पूजा शुक्ला, रूबी खान, अनीता, रेनू, रचना कोरी,
गीता पाण्डेय, प्रिया अग्रवाल, वंदना चतुर्वेदी, पूजा सिंह, ओम प्रभा, प्रेमलता यादव, नीलम रोमिला सिंह, मानसी सिंह, मीना यादव, अरूणा त्रिवेदी, अनिता यादव, सुरैय्या सिद्दीकी, जुबैदा खातून,
शमीम बानों, सुशीला भारती, पूजा सिंह, शीला यादव, कु0 मैसी, आशुतोष यादव, ऊषा रावत, मिथलेश यादव, रेखा यादव, नसरीन फातिमा,
शर्मिला महाराज, ऊषा यादव, साधना वर्मा, पूनम यादव, शीला कुमारी, एकता, प्रीति यादव, इंदू यादव आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि लोकतंत्र में लोकलाज महत्वपूर्ण है। राज्य की भाजपा सरकार रेप पीड़िता के बारे में तब गम्भीर हुई जब
सर्वोच्च न्यायालय ने इसका संज्ञान लिया। इस पूरे प्रकरण में भाजपा सरकार पूर्णतः संवेदनहीन रही है। पीड़िता का पूरा परिवार संकट से गुजर रहा है।
मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से उनका उत्पीड़न हो रहा है। सरकार का रवैया अभी भी आरोपी विधायक के प्रति उदार है।
यह दुःखद है कि पीड़ित परिवार को न्याय के लिए ट्रामासेन्टर के बाहर धरना तक देना पड़ा। जनता में इससे भारी आक्रोश है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More