नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में पीडीपी प्रमुख और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती को रविवार की आधी रात नजरबंद कर लिया गया।
इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए महबूबा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया है।
उन्होंने ट्वीट करके कहा कि ‘बीजेपी का नेता होने के बाद भी अटल बिहारी वाजपेयी की कश्मीरियों के साथ सहानुभूति थी और उन्होंने कश्मीरियों का प्यार हासिल किया. आज उनकी कमी को हम सबसे ज्यादा महसूस कर रहे हैं।’
Vajpayee ji despite being a BJP leader empathised with Kashmiris & earned their love. Today we feel his absence the most.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) August 4, 2019
पूर्व सीएम महबूबा एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘मोबाइल फोन कनेक्शन समेत जल्द ही इंटरनेट बंद किए जाने की खबरें सुनीं।
Hearing reports about internet being snapped soon including cellular coverage. Curfew passes being issued too. God knows what awaits us tomorrow. It’s going to be a long night.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) August 4, 2019
कर्फ्यू का आदेश भी जारी किया जा रहा है। अल्लाह जानता है कि हमारे लिए कल क्या इंतजार कर रहा है. यह रात लंबी होने वाली है।’
In such difficult times, I’d like to assure our people that come what may, we are in this together & will fight it out. Nothing should break our resolve to strive for what’s rightfully ours.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) August 4, 2019