कुशीनगर: रामकोला सीएचसी में उपचारिका व फर्मासिस्ट का स्थानांतरण रोका जाना संदेह के घेरे में

0
कुशीनगर। रामकोला जनपद के सीएचसी रामकोला में मरीजों से अवैध रूप से जबरन पैसे लेने तथा सीएचसी में तैनात डाक्टरों के द्वारा
उपचारिका व फर्मासिस्ट के द्वारा किये गये अनियमितताओं की शिकायत के कारण उपचारिका श्रीमति पुनीता देवी का तबादला दुदही सीएचसी व
फर्मासिस्ट न्यू पीएचसी दान्दोंपुर मे किया गया था वह स्थानांतरण अचानक रोक दिया गया है। विभाग का कहना है कि स्टाफ की कमी को देखते हुए उसे कड़ी चेतावनी देकर तबादला रोका गया है।

रामकोला सीएचसी

बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला में तैनात फर्मासिस्ट रामबन चौहान सात बबर्षो से लगातार एक ही स्थान पर कार्यरत हैं।
जिसके कारण उनके द्वारा अनेको प्रकार की अनियमिततायें बरती जा रही है। तथा फर्मासिस्ट द्वारा चारों डाक्टरों से गाली-गलौज करने व
स्वयं को डॉक्टर बताकर मरीजों का ईलाज करने से परेशान सीएचसी पर तैनात सभी डाक्टरों के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने मिलकर
इसके खिलाफ मुख्य चिकत्सिाधिकारी कुशीनगर को शिकायत पत्र देकर तत्काल स्थानांतरण करने की मांग की गयी थी।
जिसके बाद सीएमओ द्वारा 22 जुलाई 2019 को प्रा०स्वा० केंद्र दान्दोपुर जनपद कुशीनगर में फर्मासिस्ट को तथा
18 जुलाई 2019 को उपचारिका श्रीमति पुनीता देवी को दुदही सीएचसी पर तत्काल कार्य भार संभालने का आदेश दिया गया था।
उक्त प्रकरण में एक सप्ताह बाद 27 व 30 जुलाई 2019 को तत्काल प्रभाव से मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा उपचारिका व फर्मासिस्ट का स्थानांनतरण आदेश निरस्त कर दिया गया जो एक संदेह के धेरे में है।
मुख्य चिकत्सिाधिकारी कुशीनगर से उक्त स्थानांतरण रोकने के सम्बन्ध मे जानकारी मांगने पर बताया गया कि डाक्टरो द्वारा अपनी शिकायत वापस लेने के बाद
भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न होने की कड़ी चेतावनी देकर उपचारिका व फर्मासिस्ट का स्थानांनतरण आदेश निरस्त किया गया हैं।
जबकि रामकोला चिकित्सा प्रभारी से जानकारी लेने पर शिकायत पत्र वापस नहीं लेने की बात कही गई है।
रिपोर्ट- प्रेम चन्द्र खरवार

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More