देवरिया: गौरी बाजार पुलिस ने 6 लुटेरों को किया गिरफ्तार

0
देवरिया। गोैरीबाजार थाने की पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर लूटेरों के एक अन्तर्राजीय गिरोह के अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
साथ ही गिरोह का पर्दाफाश कर विभिन्न जनपदों में कई लूट की घटनाओं का खुलासा भी किया है यह जानकारी सोमवार को पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्रा व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल सिंह ने दी।

गौरी बाजार पुलिस

उन्होंने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से बताया कि क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार यादव के देख रेख में थानाध्यक्ष गौरीबाजार मय हमराही क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए रामपुर चैराहे पर उपस्थित थे।
उसी समय मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गौरीबाजार की बन्द पड़ी चीनी मिल में कुछ बदमाश किस्म के लोग अपने-अपने वाहनों से आकर एकत्रित हुए हैं तथा कहीं डकैती करने की फिराक में हैं।
मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम द्वारा बन्द पड़ी चीनी मिल पर एक साथ घेराबन्दी कर दबिश दिया गया जहाॅ पर उपस्थित व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायरिंग किया गया।
किन्तु पुलिस टीम द्वारा अपने आप को बचाते हुए मौके से 06 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। जिनसे उनका नाम पता पूछे जाने पर उन्होने अपना नाम पता पंकज राव पुत्र वशिष्ठ नटवलिया थाना कसया कुशीनगर,
हरेन्द्र पासवान पुत्र लालधर नकहनी थाना कसया कुशीनगर सर्वेश सिंह पुत्र रामलखन रामकोला बापू छपरा थाना रामकोला कुशीनगर,
सकलैन पुत्र मुस्तकीम अहिरौली राय थाना कसया कुशीनगर, असलम उर्फ गब्बू पुत्र बालादीन अहिरौली राय थाना कसया कुशीनगर, अताउल्लाह पुत्र मोबिन अहिरौली राय थाना कसया कुशीनगर बताया।
पकड़े गये व्यक्तियों में पंकज राव हरेन्द्र पासवान सर्वेश सिंह सकलैन के पास से एक-एक अदद देशी तमंचा व दो-दो अदद जिंदा कारतूस के साथ एक अदद आई 20 स्पोर्ट कार व एक अदद हीरो सीडी डिलक्स मोटरसाईकिल बरामद किया गया तथा
असलम उर्फ गब्बू व अताउल्लाह के पास से दो झोले में सुतली से लिपटा 08 अदद बम 06 मोबाईल व 18075 रू0 नगद बरामद किया गया।
पकड़े गये अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछ-ताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा जनपद-गोरखपुर महराजगंज देवरिया मऊ आजमगढ़ समेत बिहार राज्य में जनपद-गोपालगंज शिवान मोतीहारी में अनेक लूटों को अंजाम दिया गया है।
रिपोर्ट- संपूर्णेश पांडेय

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More