देवरिया: आदर्श व्यवस्था पार्टी के स्थापना दिवस समारोह का पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर हुआ आयोजन

0
देवरिया। आदर्श व्यवस्था पार्टी का स्थापना दिवस समारोह के पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार नर्वदेश्वर पान्डये एनडी देहाती जी ने कहा कि
आज के दौर में राजनीति की दिशा और दशा दोनों बदलने की आवश्यकता है उसमें सुधार लाने की दिशा में आदर्श व्यवस्था पार्टी कार्य कर रही है।

आदर्श व्यवस्था पार्टी

आज सरकार की योजनाएं पात्र व्यक्तियों तक न पहुंच कर फाइलों में दफन हो जा रही है गरीबों मजदूर सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं।
कोई सुनने वाला नहीं है शासन की योजनाएं खोखली साबित हो रही है इस सभी समस्याओं को लेकर आवश्यकता है कि
पार्टी के कार्यकर्ता की जनविरोधी नीति के खिलाफ एकजुट होकर सड़क से सदन तक संघर्ष करने के लिए तैयार हो सही मायने में आदर्श स्थापित करें।
आदर्श व्यवस्था पार्टी के मुख्य सरकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम प्रताप सिंह ने कहा कि पार्टी जिन उद्देश्यों को लेकर विगत 5 वर्षों से जनता के बीच मैं विभिन्न समस्याओं को लेकर आंदोलन कर रही है।
उन समस्याओं के निदान के लिए पार्टी हरसंभव कार्य करने के लिए संकल्पित है शासन की योजनाएं हर पात्र व्यक्ति को दिलाने के लिए पार्टी कार्य कर रही है जो पात्र नहीं मिल रही है।

उनके खिलाफ यथाशीघ्र एक प्रदेश व्यापी आंदोलन छोड़ा जाएगा जिसकी शुरुआत ब्लॉक अस्तर से लेकर तहसील और जनपद अस्तर सरकारी पार्टी कार्य करेगी।
समारोह में राज बहादुर राय, बीके शुक्ला, नंदलाल यादव, वीरेंद्र कुशवाहा, राजेश पान्डये, राष्ट्रीय पत्रकार एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष डॉक्टर भगवान उपाध्याय, राष्ट्रीय पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पांडे ने अपने विचार रखे।

इस मौके पर पार्टी के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से उत्कृष्ट योगदान देने वाले महान विभूतियों को सम्मानित किया गया जिसमें प्रमुख रुप से
वरिष्ठ पत्रकार नर्वदेश्वर पांडेय, के पी गुप्ता, जितेंद्र पांडेय, कुमार चौरसिया, सरदार दिलावर सिंह, राजबहादुर राय, सत्य प्रकाश पांडे, रामनाथ प्रसाद
इस अवसर पर प्रेम शंकर यादव, वजीर अहमद, राजेश पांडे, रोहित प्रसाद, सुरेश यादव, संतोष सिंह, वकील सिंह, उमेश सिंह, शत्रुघ्न चौरसिया, राजु सिंह, दुर्ग दयाल सिंह आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More