बुलंदशहर: सहायक चकबंदी अधिकारी का किसान से 18 हजार की रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल
बुलंदशहर। शिकारपुर तहसील में कार्यरत सहायक चकबंदी अधिकारी का एक किसान से 18 हजार रुपए रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। आरोप है कि, अधिकारी ने चकबंदी के नाम पर किसान से रूपए वसूले हैं।
पीड़ित किसान ने वीडियो बना वायरल कर दिया और आरोपी सहायक चकबंदी अधिकारी के खिलाफ शिकारपुर कोतवाली में तहरीर दी।
लेकिन अभी तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया गया है। अपर जिलाधिकारी वायरल वीडियो की जांच कर कार्रवाई करने का दावा कर रहे हैं।
बुलंदशहर जिले के शिकारपुर तहसील में रामचरन शर्मा सहायक चकबंदी अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। गांव अनोना निवासी राजेन्द्र सिंह से गांव में चकबंदी के नाम पर रामचरन शर्मा ने 25 हजार रुपए मांगे थे। जिसमें से किसान ने उन्हें पांच-पांच सौ नोट के 18 हजार रुपए दिए।
-
दरअसल इन दिनों अनोना गांव में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है। चकबंदी में राजेन्द्र का खेत भी शामिल किया गया हैं। किसान अलग-अलग चकों को संयुक्त चक कराने के लिए किसान सहायक चकबंदी अधिकारी के दफ्तर के लगातार चक्कर काट रहा था। लेकिन उसकी बात नहीं सुनी गई, आरोप है बाद में सहायक चकबंदी अधिकारी ने किसान से 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। किसान 18 हजार रूपए लेकर सहायक चकबंदी अधिकारी के घर पहुंचा। जहां रिश्वत की रकम देते समय किसान ने वीडियो बना लिया।
-
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मनोज सिंघल ने बताया कि, वायरल वीडियो की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच एसओसी को सौंपी गयी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।