कन्नौज: दहेज न मिलने से नाराज पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, केस दर्ज

0
कन्नौज। जिले के छिबरामऊ में एक महिला को पति ने दहेज की मांग को लेकर तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने इस मामले में परिवारवालों पर केस दर्ज कर लिया है। तीन तलाक पीड़िता ने आरोप लगाया है कि

दहेज न मिलने से

उसका पति नया बिजनेस शुरू करने के लिए पैसे की मांग कर रहा था। उसने एक लाख रुपए की मांग की थी। इसके लिए उसने महिला को कई बार पीटा।
जिले के विरतिया ऊंचा निवासी साजिया बानो ने बताया कि चार जुलाई 2018 को उसकी शादी जिला फरुखाबाद थाना जहानगंज के गांव करीमगंज निवासी मोहम्मद अजहर खां से हुई थी। ससुरालीजन एक बुलेट मोटर साइकिल व एक लाख रुपए की मांग करने लगे।
पूरी न होने पर उसे हाइवे के पास छोड़कर चले गए। एसीजेएम न्यायालय के आदेश पर दहेज उत्पीडऩ का मुकदमा 22 जुलाई 2019 को दायर किया गया।
कोर्ट ने पत्रावली सुलह समझौते को कन्नौज भेजी। इससे ससुरालीजन नाराज हो गए। आठ अगस्त को करीब 11 बजे उनके पति मोहल्ला विरतिया में घर पर आए तथा अभद्रता की। इसके बाद तीन बार मैं तुम्हें तलाक देता हूं कहकर चले गए। जाते समय जान से मारने की धमकी भी दी।
कन्नौज के एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि एक महिला ने दावा किया है कि उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया है। पति समेत परिवार के छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
शाजिया के पिता राहत खान ने कहा कि हम उनकी मांगों को पूरा कर पाने में असमर्थ हैं। बेटी के ससुराल के लोगों ने हमसे बुलेट मोटर साइकिल, सोने की चेन और एक लाख रुपए की मांग की। जब इस बात का मुझे पता चला तो मैंने कह दिया कि
मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं। इसके बाद उन लोगों ने उसे प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। मैंने उसे वापस घर बुला लिया। बेटी के पति घर आए और दोबारा पैसे की मांग की।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More