भाजपा नेता बेच रहा अवैध कब्जा कर जमीन, साक्ष्यों सहित शिकायत के बाद भी मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के स्तर पर नही हुई कोई कार्रवाई

0
लखनऊ/बरेली। बरेली जनपद में एक ग्राम पंचायत के तीन बार प्रधान रहे नरेश गुप्ता का आरोप है कि उनकी जमीन पर भाजपा नेता अवैध कब्जा कर प्लाॅटिग लगातार उसे बेच रहा है।
इसकी लिखित और साक्ष्यों सहित जिलाधिकारी मण्डलायुक्त से लेकर मुख्यमंत्री और अब प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच चुकी है लेकिन
स्थानीय अफसर सत्तारूढ़ पार्टी का नेता होने के कारण भूमाफिया बने अनिल प्रताप सिह राणा के खिलाफ कार्रवाई नही कर रहा है। अब पीडित परिवार इस मामले में जल्द ही मुख्यमंत्री जनता दर्शन में स्वंय मुख्यमंत्री के सामने पूरे तथ्य रखेगा और न्याय की गुहार लगाएगा।
ग्राम पंचायत सुन्हा के तीन बार प्रधान रह चुके नरेशपाल गुप्ता थाना बारादरी बरेली ने बताया कि प्रार्थी ने ग्राम सराय कस्बा जेडए प्रथम कस्बा तहसील फरीदपुर बरेली में गाटा संख्या 541 रकवा 0.03380 हेक्टयर, 542 रकवा 0.0250 हेक्टयर,
गाटा संख्या 5.44 रकवा 0.1140 व 559 रकवा 0.0380 हेक्टरयर, व 560 रकवा 0.0890 हेक्टरयर, गाटा संख्या 544 रकबा 0.945 हेक्टयर सक्रमणीय जमीन है।
इसमें गाटा संख्या 544 पर माननीय सिविल जज से कच्ची तूदाबंदी है। इसके बावजूद उक्त भाजपा नेता ने सत्ता के सहारे अनिल प्रताप सिंह राणा आदि लोग तूदे उखाड़कर ले गये हैं और

जमीन की अवैध रूप से बगैर गाटा संख्या डाले एवं बिना गाटा संख्या में दर्ज रकवा से अधिक जमीन की फर्जी बिक्री एवं अवैध निर्माण कर रहे हेै।

मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में कहा गया है कि मुख्यमंत्री जनता दर्शन में मुख्यमंत्री एवं मंत्रीगण न मिलने पर अफसरों ने साक्ष्यों सहित शिकायत ले ली लेकिन कोई कार्रवाई नही गई।

इस सम्बंध में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर दस बार से अधिक शिकायत दर्ज कराने पर भी कोई कार्रवाई नही हो पा रही है।

शिकायतकर्ता पूर्व प्रधान ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से आयुक्त बरेली द्वारा अपर जिलाधिकारी बरेली और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने शिकायतकर्ता की शिकायत को सत्य पाया लेकिन

अनिल प्रताप राना द्वारा बिना गाटा संख्या उक्त भूमि को बेचा जा रहा है। शिकायत कर्ता का कहना है कि
भाजपा सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भूमाफियाओं के विरू़द्ध चलाए गए अभियान में व्यापक कार्रवाई हुई लेकिन में अपनी पार्टी के जिला पदाधिकारी के खिलाफ प्रमाण होने के बावजूद
कोई कार्रवाई नही की जा रही है। उन्होंने जल्द ही पीड़ित परिवार मुख्यमंत्री जनता में अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए गांधी प्रतिमा पर अनिश्चितकालीन धरना देगा।
शिकायत कर्ता
नरेश पाल गुप्ता
9411221739,7060065051

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More