नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय रेसलर बबीता फोगाट सोमवार को अपने पिता महावीर फोगाट के साथ भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) में शामिल हो गईं।
बबीता और महावीर फोगाट ने केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान बीजेपी के नेता अनिल जैन, राम विलास शर्मा और अनिल बलूनी भी मौजूद रहे।
‘दंगल गर्ल’ बबीता और महावीर के बीजेपी में शामिल होने से दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, महावीर हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जेजेपी का दामन छोड़कर अपनी बेटी के साथ बीजेपी में शामिल हुए हैं।
इस मौके पर बबीता फोगाट ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी जी की बहुत बड़ी फैन हूं. उनके कार्यों से प्रभावित हूं. जिस तरह से 370 को हटाया है, उसके बाद से हर कोई भाजपा परिवार से जुड़ना चाहेगा।
वहीं, महावीर फोगाट ने कहा कि ‘हमारे जो मोदी साहब हैं, उन्होंने धारा 370 को हटाने का काम जो किया है, उसने मुझे काफी प्रभावित किया है. मैंने इसी वजह से भाजपा को ज्वॉइन किया है।’
Delhi: Wrestler Babita Phogat and her father Mahavir Singh Phogat join Bharatiya Janata Party in the presence of Union Minister Kiren Rijiju. pic.twitter.com/p4itp7hxMX
— ANI (@ANI) August 12, 2019