जैश-ए-मुहम्मद समर्थकों का भारत विरोधी प्रदर्शन :पाकिस्तान/पीओके

0

मुजफ्फराबाद. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद में शुक्रवार को आतंकी गुट जैश-ए-मुहम्मद समर्थकों ने भारत विरोधी प्रदर्शन किया। वीडियो के मुताबिक- भारत के खिलाफ जिहाद शुरू करने के मकसद से आतंकी संगठनों को फिर से संगठित किया जा रहा है।

आतंकी सैयद सलाहुद्दीन और पाकिस्तानी अधिकारी हिजबुल मुजाहिदीन और यूनाइटेड जिहाद काउंसिल (यूजेसी) जैसे आतंकी समूहों को भड़का रहे हैं। सलाहुद्दीन हिजबुल सरगना है।

भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A के खात्मे के बाद आतंकियों में खलबली है। हिजबुल समर्थकों के साथ पूर्व आतंकियों ने गुरुवार को मुजफ्फराबाद में प्रेस क्लब के बाहर भारत विरोधी नारेबाजी की।

इस दौरान उन्होंने भारत के खिलाफ जिहाद छेड़ने की भी बात कही।

जैश समर्थक खालिद सैफुल्ला ने भारत के खिलाफ अपने नफरत भरे भाषण में कहा, ‘‘कोई भी कार्रवाई शब्दों से ज्यादा काम करती है। मेरे दोस्त, हम सब जिहाद के लिए तैयार हैं।

’’ सैफुल्ला ने राजीव गांधी के समय भी भारत को धमकी देने के लिए पूर्व राष्ट्रपति जिया उल-हक की तारीफ की थी।

‘भारत-पाक की पारंपरिक जंग नहीं होगी’

सैफुल्ला ने पहले कहा था- ‘‘राजीव आप पाकिस्तान पर आक्रमण करना चाहते हैं? ठीक है, आगे बढ़िए! लेकिन कृपया एक बात याद रखें कि उसके बाद लोग चंगेज खान और हिलाकू खान को भूल जाएंगे। जिया और राजीव गांधी को याद करेंगे, क्योंकि यह एक पारंपरिक जंग नहीं होगी।

पाकिस्तान का भले ही विनाश हो जाए, लेकिन मुसलमान तब भी जीवित रहेंगे। क्योंकि दुनिया में कई मुस्लिम देश हैं। याद रखें कि भारत केवल एक है और मैं पृथ्वी से हिंदू धर्म और हिंदुत्व मिटा दूंगा।’’

पहली पुण्यतिथि : राष्ट्रपति कोविंद और मोदी ने दी श्रद्धांजलि

पाकिस्तान में आतंकी खुलेआम रैलियां कर रहे हैं। पाक पहले से ही अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के वित्तपोषण की निगरानी करने वाली संस्था फाइनेंशिल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की ग्रे लिस्ट में है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More