नई दिल्ली. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की महिलाएं 29 अक्टूबर से डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी।
दो महीने पहले जून में ही उन्होंने बताया था कि सरकार महिलाओं के लिए दिल्ली मेट्रो, डीटीसी और क्ल्स्टर बसों में मुफ्त यात्रा की योजना पर काम कर रही है।
केजरीवाल ने गुरुवार को छत्रसाल स्टेडियम में कहा, “रक्षाबंधन के अवसर पर मैं अपनी बहनों को तोहफा देना चाहता हूं। 29 अक्टूबर से महिलाएं बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। इससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
” केजरीवाल ने ट्वीट किया- “ये कदम महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा, सशक्तिकरण और उनके सपने साकार करने की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा।”
केजरीवाल ने जून में कहा था कि महिलाओं को बसों में फ्री यात्रा योजना पर करीब 700-800 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसका सारा खर्च सरकार उठाएगी।
बॉलीवुड : मिशन मंगल में अक्षय ने 32 करोड़ रु. का निवेश किया
मेट्रो से भी एक हफ्ते में प्लान की मांग की गई थी। उन्होंने कहा था कि हम किराया नहीं बढ़ा रहे, बल्कि सब्सिडी देने जा रहे हैं।
उनकी इस घोषणा के बाद राजनीतिक गलियारों में काफी विवाद भी हुआ था। विपक्षी नेताओं ने इसे चुनाव में लाभ लेने की पहल बताया था।