कर लिए एक तीर से दो दो शिकार : zomato
जी हां, बात हो रही है हैदराबाद में रहने वाले ओबेश कोमिरीशेट्टी नाम के शख्स की
जो रात के वक्त सड़क पर सवारी न मिलने से परेशान थे और उन्होंने समझदारी दिखाते हुए घर तक की फ्री राइड ले ली।
इंटरनेट पर जब कोमिरीशेट्टी ने अपना अनुभव शेयर किया तो यूजरों के साथ साथ Zomato ने भी उनकी होशियारी की तारीफ कर डाली।
हुआ यूं कि ओबेश एक मॉल में गए थे और वहां उन्हें देर हो गई।
रात के 11.50 बज रहे थे औऱ बस या ऑटो नहीं मिल रहा था जिससे वो अपने घर पहुंच सकें।
कैब के ज्यादा फेयर के बारे में सोच कर उन्होंने कैब का आइडिया दिमाग से निकाल दिया।
तभी उन्हें एक उपाय सूझा और उन्होंने एक तीर से दो दो शिकार कर लिए।
उन्होंने अपने इंटरनेट पर अपनी लोकेशन के आस पास खाने की दुकानें देखी,
बगल में एक दुकान दिखी और उन्होंने Zomato को अपने घर की लोकेशन पर खाने का ऑर्डर दे दिया।
उनका आइडिया काम कर गया और
कुछ ही देर में Zomato का डिलीवरी बॉय उनके खाने की डिलिवरी लेने उस दुकान पर आ गया।
वो तुरंत वहां पहुंचे औऱ डिलीवरी बॉय से कहा कि ये मेरा ऑर्डर है और इसे मेरे घर तक पहुंचा दो।
उन्होंने बाकायदा ऑर्डर स्लिप दिखाई और डिलीवरी बॉय से कहा कि चलो मैं आपके साथ चलता हूं।
डिलिवरी बॉय विनम्रता से उन्हें पीछे बैठाकर घर ले गया और खाने के साथ साथ उन्हें भी घर छोड़ा।
डिलीवरी बॉय ने कहा कि सर प्लीज मुझे 5 स्टार की रेटिंग दे दीजिएगा और वही उन्होंने किया।
इस पोस्ट के अंत में ओबेश ने लिखा – थैंक्स टू Zomato फॉर द फ्री राइड।
आप पार्टी के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा और महिला इकाई की प्रमुख ऋचा पांडे भाजपा में शामिल
ओबेश की इस होशियारी की लोग तारीफ कर रहे हैं और खुद Zomato ने भी उन्हें जीनियस कहा है।