दिल्ली: तीन तलाक/ शौहर ने Whatsapp पर दिया तलाक

0

दिल्ली। देश में तीन तलाक को लेकर कानून बनने के बाद भी इससे जुड़े कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

ताजा मामला देश की राजधानी दिल्ली से है।यहां एक शौहर ने अपनी बीवी को वाट्सएप पर तीन तलाक दे दिया।

महिला की शिकायत के बाद बाड़ा हिंदूराव थाने की पुलिस ने आरोपी शौहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी के खिलाफ|’द मुस्लिम विमिन’ (प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स ऑन मैरिज) एक्ट के सेक्शन 4 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

जानकारी के मुताबिक, मामला आजाद मार्केट का है,जहां 29 वर्षीय रायमा याहिया ने बाड़ा हिंदू राव में शिकायत दर्ज करवाई थी।

शिकायत में रायमा ने आरोप लगाया कि उसकी शादी अतिर शमीम से 24 नवंबर 2011 को हुई थी।अतिर कमला नगर में चश्मे का कारोबार करता है।

रायमा ने बताया कि शादी के कुछ सालों तक सब कुछ सही चलता रहा। इस दौरान रायमा ने एक बेटे को भी जन्म दिया।

कर लिए एक तीर से दो दो शिकार : zomato

बेटे के जन्म के कुछ दिनों बाद रायमा के ससुरालवालों ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया।

आरोप है कि दहेज लोभी पति रायमा को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा। घर बचाने के लिए रायमा हर दर्द सहती रही।

महीनों-सालों तक पति की बर्बरता सहने के बावजूद वह चुप रही लेकिन,23 जून को अतिर शमीम ने अपनी पत्नी रायमा याहिया को तीन तलाक दे दिया।

साथ ही इसका फतवा भी वॉट्सएप पर भेज दिया था। रायमा ने पुलिस को बतायाकि अतीर ने उसको बेटे सहित घर से निकाल दिया,

घर से कुछ भी साथ नहीं लाने दिया। रायमा की तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपी शौहर को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि दिल्ली में ट्रिपल तलाक का यह पहला मामला संज्ञान में आया है,जिसमें पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More