जम्मू-कश्मीर के बारामुला में मंगलवार रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

0
जम्मू-कश्मीर के बारामुला में मंगलवार रात सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर इलाके की घेराबंदी की।
ने खुद को घिरा हुआ देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी।
जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हुई।
मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया,
जबकि मुठभेड़ में एक विशेष पुलिस अधिकारी की जान चली गई।
इनकी गतिविधियों पर सुरक्षाबलों की पैनी निगाह होने की वजह से यह गड़बड़ी नहीं फैला सके।
बताते हैं कि सुरक्षाबलों के दबाव के चलते आतंकियों का मूवमेंट बिल्कुल बंद हो गया है।
गांव छोड़कर ये सुरक्षित ठिकाने की ओर चले गए हैं।
कई ओजीडब्ल्यू तो घाटी से बाहर भी निकल गए हैं।
आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सेना,
सीआरपीएफएसओजी की संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी की।
बीते दिनों जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद से पिछले एक पखवाड़े के दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों पर बेहद सख्त शिकंजा कसा है।
इस दौरान आतंकवादी घटनाएं बिल्कुल बंद थीं,
न तो कोई आतंकी हमला हुआ और न ही कोई एनकाउंटर।
दरअसल, सुरक्षाबलों के भारी दवाब के चलते आतंकी तथा उनके मददगार ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) मांद में छिप गए हैं।
सुरक्षाबलों ने ऐसी रणनीति बनाई है कि आम लोगों के साथ उसका संपर्क ही न होने पाए।
इसके चलते पथराव की घटनाएं भी कम हुई हैं।
यह बह पढ़े : मध्यप्रदेश : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का निधन, तीन दिन का राजकीय शोक घोषित
सुरक्षा एजेंसियों के पास मौजूद इनपुट के अनुसार, घाटी में फिलहाल 300 आतंकी सक्रिय हैं।
ओजीडब्ल्यू की संख्या छह हजार से अधिक है।
यह ओजीडब्ल्यू ही आतंकियों को मदद पहुंचाने के साथ घाटी में हिंसा तथा पत्थरबाजी को भी बढ़ावा देते हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More