बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण की शुक्रवार दोपहर अचानक स्वास्थ्य खराब

0
पंतजलि आयुर्वेद के सीईओ व बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण की शुक्रवार दोपहर अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया।
हालत अधिक खराब होने पर उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।
आचार्य बालकृष्ण के साथ बाबा रामदेव भी मौजूद हैं।
वहीं, सूचना पाकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी एम्स पहुंचे और आचार्य बालकृष्ण का हालचाल जाना।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर आचार्य बालकृष्ण ने भोजन किया।
भोजन के उपरांत अपराह्न करीब 2:30 बजे उन्हें सीने में दर्द महसूस हुआ।
बेहोशी की आशंका में उन्होंने आसपास मौजूद स्टाफ को बताया।
इसके बाद आचार्य बालकृष्ण को नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया।
करीब 15 मिनट उपचार के बाद निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने हाथ खड़े कर दिए।
इमरजेंसी से वार्ड तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
इसके बाद आनन फानन में उन्हें एम्स ऋषिकेश लाया गया।
यहां मौजूद पतंजलि संस्थान की ओर से मीडिया कोआर्डिनेटर विमल कुमार ने बताया कि संभवत: आचार्य बालकृष्ण को फूड प्वाइजनिंग के कारण गैस की समस्या हुई है।
फिलहाल एम्स निदेशक प्रो. रविकांत की निगरानी में आचार्य बालकृष्ण का उपचार चल रहा है।
भर्ती करने से पहले एम्स प्रशासन ने इमरजेंसी में पूरी तैयारियां कर ली थी।

also read: जेट एयरवेज : नरेश गोयल से जुड़ी कई जगहों पर ईडी का छापा

एम्स निदेशक प्रो. रविकांत सहित चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ब्रहृमप्रकाश सहित दर्जन भर चिकित्सक मौके पर मौजूद रहे।
इस दौरान आचार्य बालकृष्ण की सुरक्षा में तैनात कमांडो और निजी सुरक्षा जवानों ने पूरे इमरजेंसी हॉल को अपने घेरे में ले लिया।
इमरजेंसी में भर्ती करने के कुछ ही देर बाद आचार्य बालकृष्ण की एमआरआई जांच करवाई गई।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More