अनुच्छेद 370 : दिल्ली विधानसभा में मांग न माने जाने से खफा विपक्ष ने किया जोरदार हंगामा

0
सदन में विपक्ष अनुच्छेद 370 के विवादित प्रावधानों के समाप्त होने पर एक धन्यवाद प्रस्ताव पारित कराना चाहता था।
लेकिन अपनी मांग न माने जाने से खफा विपक्ष ने जोरदार हंगामा शुरु कर दिया।
शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में सदस्य प्लाकार्ड (हाथों में तख्तियां) लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पारित कराने की मांग करने लगे।
बावजूद इसके विधानसभा अध्यक्ष ने इसकी इजाजत नहीं दी।
इसके बाद विपक्ष ने जमकर नारेबाजी शुरु कर दी।
जिसके बाद अध्यक्ष ने विपक्ष के नेता विजेंदर गुप्ता को शेष सत्र के लिए सदन से निलंबित कर दिया।
भाजपा के एक अन्य सदस्य मनजिंदर सिंह सिरसा को भी एक दिन के लिए सदन से बाहर निकाल दिया गया।
अध्यक्ष की कार्रवाई को विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश बताते हुए विजेंदर गुप्ता ने इसके बाद मुख्यमंत्री
कार्यालय के सामने अपने साथियों के साथ धरना दिया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सदन के पटल पर अनुच्छेद 370 पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।
यह केवल कश्मीर की बात नहीं है, बल्कि यह हिंदुस्तान के गौरव से जुड़ा हुआ विषय है और दिल्ली के लोग
जानना चाहते हैं कि इस विषय पर उनकी राय क्या है।
सदन की कार्यवाही के बाद विपक्ष के हमले का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अनुच्छेद 370 पर वे पहले ही अपना रुख साफ कर चुके हैं।

also read: बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण की शुक्रवार दोपहर अचानक स्वास्थ्य खराब

अब इस मुद्दे से आगे की बढ़ना चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि देश इस समय आर्थिक संकट में फंसता जा रहा है,
लोगों की नौकरियां जा रही हैं और रोजगार के अवसर घट रहे हैं।
इसलिए सरकार को उस तरफ ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार आर्थिक समस्या खत्म करने के लिए कोई कदम उठाती है, तो वे इस कदम में सरकार का पूरा साथ देंगे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More