वास्तुशास्त्र : अध्ययन कक्ष अथार्त स्टडी रूम से जुड़ी बारीक़ियाँ

0
स्टडी रूम के लिए वास्तु टिप्स –:
स्टूडेंट्स ऐसे भी है जो मेहनत तो खूब करते है लेकिन कड़ी मेहनत के बावजूद भी असफल हो जाते है.
 वास्तुशास्त्र के अनुसार प्रत्येक अभिभाक व प्रत्येक छात्रों को अपने अध्ययन कक्ष अथार्त स्टडी रूम से जुड़े
सभी बारीकियों को ध्यान में जरूर रखना चाहिए.
यदि हम अपने स्टडी रूम में वास्तु के अनुसार वातावरण निर्मित करके पढ़ाई करें तो हमे सकारात्मक ऊर्जा की
प्राप्ति होती है|
शिक्षा के क्षेत्र में आ रही अड़चने दूर होंगी.
छात्र ध्यान रखें कि वे पढ़ने के लिए जिस टेबल का प्रयोग कर रहे है वे चौकोर में होनी चाहिए
साथ ही वह टेबल चारों पांवों में समानता रखती हो।
विधार्थी अपनी स्टडी टेबल को दक्षिण-पश्चिम या फिर दरवाजे के सामने बिलकुल भी ना लगाएं।
क्योकि वास्तु अनुसार ऐसा करने से बुद्धि का पतन होता है|
 अपनी स्टडी टेबल को दरवाजे या फिर दीवार से चिपकाकर ना रखें व इसके आलावा लाइट
के सीधे नीचे अपनी स्टडी टेबल सेट न करें। ऐसा करने से ध्यान बार बार भटकता है.
ध्यान रखें कि उत्तर-पूर्व या फिर पूर्व दिशा वाले कमरे में स्टडी रूम की व्यवस्था करें.
क्योकि यह दिशा छात्रों के लिए शुभ व प्रेरणाप्रद होती है.
आप चाहे तो स्टडी रूम को पूजा घर से सटा कर रख सकते है।
परन्तु दक्षिण-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम या फिर उत्तर-पश्चिम में न रखें
क्योकि इससे छात्रों के लिए अशुभ व तनावयुक्त स्थिति उत्पन्न करता है.
 छात्रों को उत्तर – पश्चिम दिशा में बैठकर भी अध्यन नहीं करना चाहिए.
क्योकि इससे पढ़ाई में मन नहीं लगता व ध्यान भी बार – बार विचलित होता है.
जो छात्र घर से बाहर अथार्त हॉस्टल आदि में रहते हैं या फिर जिन छात्रों के लिए यह संभव ना हो.
उन्हें पूर्व दिशा की ओर माता सरस्वती या नृत्य करते या फिर लिखते हुए गणेश जी का चित्र स्थापित करना चाहिए
और उन्हें अध्ययन के पहले व बाद में प्रणाम करना चाहिए.
ऐसा करने से (स्टडी रूम के लिए वास्तु) छात्रों का एनर्जी लेवल बढ़ता है और पढ़ाई में ध्यान केंद्रित रहता है.
Also read : खनन कारोबारी जी जनार्दन रेड्डी से जुड़े कैश फॉर बेल के एक मामले में सीबीआई के पूर्व विशेष न्यायाधीश बी नागा मारुति सरमा ने किया बड़ा खुलासा

प्रश्न – वास्तु के अनुसार किस दिशा में पढ़ाई करनी चाहिए?
उत्तर –  वास्तु के अनुसार पूर्व दिशा की ओर पढ़ाई करनी चाहिए.
प्रश्न – वास्तु के अनुसार स्टडी रूम (अध्ययन कक्ष) किस दिशा में होना चाहिए?
उत्तर –  वास्तु के अनुसार स्टडी रूम  उत्तर-पूर्व या फिर पूर्व दिशा में होना शुभ माना जाता है.
प्रश्न – वास्तु के अनुसार पढ़ने के लिए किस टेबल का प्रयोग करें?
उत्तर – वास्तु के अनुसार पढ़ने के लिए  पढ़ने के लिए चौकोर टेबल का प्रयोग करना चाहिए.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More