कानपुर में दहेज उत्पीड़न और मारपीट-: तारीख पर आए पति ने अदालत के बाहर निकलते ही पत्नी को दे दिया तीन तलाक
कानपुर में दहेज उत्पीड़न और मारपीट-:
तारीख पर आए पति ने अदालत के बाहर निकलते ही पत्नी को तीन तलाक दे दिया।
पीड़ित महिला ने गुरुवार को पति के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
जाजमऊ अहमद नगर निवासी नाजिया बानो के मुताबिक छह साल पहले उनका निकाह प्रयागराज के शहनवाज से हुआ था।
निकाह के बाद दोनों मुंबई में रहने लगे थे।
आरोप है कि कुछ साल के बाद ही पति और ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग पर प्रताड़ित करने लगे थे।
फिर उसे घर से निकाल दिया।
तब से वह मायके में रह रही हैं।
नाजिया ने कुछ समय पहले चकेरी थाने में पति समेत अन्य पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मामले में चार्जशीट लग चुकी है।
शहनवाज अंतरिम जमानत पर है।
ALSO READ : कश्मीर : कश्मीरी लड़कियों से शादी पड़ी महगीं
नाजिया ने बताया कि अदालत में सुनवाई के दौरान कई तारीखों पर शहनवाज नहीं पहुंचा।
22 अगस्त को अदालत ने चेतावनी देते हुए कहा कि दो घंटे में अगर वह हाजिर नहीं हुआ तो उसके खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया जाएगा।
इस पर वह कोर्ट पहुंचा। सुनवाई के बाद कोर्ट से बाहर आकर नाजिया को धमकी देकर तीन तलाक दे दिया।