गृह मंत्री अमित शाह : शनिवार को सिख समुदाय के लोगों को दिलाया भरोसा कि करतापुर साहिब कॉरिडोर का काम तय समयसीमा के अंदर कर लिया जाएगा

0
नई दिल्ली. गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को सिख समुदाय के लोगों को भरोसा दिलाया
कि करतापुर साहिब कॉरिडोर का काम तय समयसीमा के अंदर पूरा किया कर लिया जाएगा।
शाह ने ट्वीट किया कि मोदी सरकार इस कार्य को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश हमारा मार्गदर्शन करता रहे और हमें राष्ट्र की सेवा करने की शक्ति प्रदान करें।
शुक्रवार को ही भारत और पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल के बीच करतारपुर के जीरो पॉइंट पर टेक्निकल बैठक हुई थी।
इससे पहले दोनों देशों के बीच 14 जुलाई को दूसरे दौर की बैठक हुई थी।
तब दोनों देश श्रद्धालुओं के बगैर वीजा के यात्रा पर सहमत हुए थे।
पाक ने कहा था कि श्रद्धालुओं को दरबार साहिब के दर्शन के लिए वीजा के स्थान पर परमिट जारी किया जाएगा।
पाकिस्तान में पंजाब के गवर्नर चौधरी सरवर की अध्यक्षता में 30 अगस्त को धार्मिक पर्यटन कमेटी की बैठक हुई थी।
इसमें फैसला लिया गया था कि श्रद्धालुओं के लिए वीजा/परमिट प्रक्रिया 1 सितम्बर से शुरू कर दी जाएगी।
यह प्रक्रिया 30 सितंबर तक चलेगी। चौधरी ने भी कहा था कि हम नवम्बर तक करतारपुर कॉरिडोर को पूरा कर लेंगे।
उन्होंने बताया कि वाघा रेलवे स्टेशन से बाबा गुरू नानक के जन्मस्थल तक विशेष शटल सेवा लॉन्च की जाएगा

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More